बीकानेर। मुक्ताप्रसाद कॉलोनी स्थित रजवाड़ा रेस्टोरेंट पर अवांछित गतिविधियाें में लिप्त होने के आरोप लगे हैं। नयाशहर थाना पुलिस ने यहां से दो ग्राहकों को राउंड अप भी किया, जिन्हें पाबंद किया गया है। थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने मामले की पुष्टि की है।
दरअसल, आज मुक्ताप्रसाद के पांच नंबर सेक्टर निवासी पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र डोटासरा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। यहां रजवाड़ा के पास शराब का ठेका खुलने वाला है। कॉलोनी वासियों को इस पर एतराज़ है। रिहायशी इलाके में ठेका होने से आपराधिक गतिविधियां बढ़ने की संभावनाएं बनी रहेंगी। कॉलोनी का माहोल भी दूषित होगा। डोटासरा के अनुसार यह ठेका कोर्ट स्टे वाली भूमि पर बन रहा है। इस प्लॉट पर हाउसिंग बोर्ड व आमजन के बीच विवाद चल रहा है। कोर्ट ने इस पर स्टे जारी कर रखा है, बावजूद इसके ठेका खुलने जा रहा है।
डोटासरा के अनुसार प्रदशर्न के दौरान रजवाड़ा में युवकों के साथ संदिग्ध युवतियां जाती देखी गई। जिसका विरोध किया गया। जिस पर पुलिस ने रजवाड़ा के अंदर दबिश देकर दो युवकों को दबोचा।
उल्लेखनीय है कि बालिग युवक युवतियों की अय्याशी को लेकर पुलिस के हाथ बंधे हुए हैं। सामाजिक विरोध की वजह से संदिग्धों को पाबंद किया गया।
Add Comment