DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

बीकानेर संभाग में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हीरोइन की फिर से तस्करी ,डिलीवरी लेने आए हीरोइन तस्करों ने बीएसएफ जवानों पर की फायरिंग ! देखे विडियो

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
#बीकानेर संभाग में #पाकिस्तान से ड्रोन हीरोइन की तस्करी हीरोइन तस्करों ने #bsf जवानों पर की फायरिंग

बीकानेर। संभाग के रायसिंहनगर में पाक की एक बार फिर नापाक करतूत सामने आई है।ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हीरोइन तस्करी का फिर से मामला सामने आया है । हीरोइन की कार में डिलीवरी लेने आए तस्करों ने बीएसएफ को देखकर मौके पर फायरिंग कर दी। बीएसएफ द्वारा भी मौके पर तस्करों पर जवाबी फायरिंग की गई है।मौके पर दो तस्करों को हिरासत में लिया गया है ।जबकि बाकी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए। पुलिस तथा बीएसएफ द्वारा संयुक्त रुप से नाकाबंदी की गई है ।वही तस्करों की गाड़ी गांव 62 आरबी के पास नहर किनारे लावारिस हालत में मिली है।ग्रामीणों की सूचना मिलने पर सीमा सुरक्षा बल व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं ।गाड़ी की तलाशी ली जा रही है बताया जा रहा है कि तस्करों की गाड़ी में एक मोबाइल ,डोंगल, तस्करों के कपड़े व अन्य सामान मिला है।फिलहाल गहनता से तलाशी अभियान जारी है .पकड़ी गई हीरोइन की कीमत 15 करोड़ से ऊपर बताई जा रही है।बताया जा रहा है कि आज सुबह ही पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए इस हीरोइन के डिलीवरी हुई है। सीमावर्ती गांव 5 FD के गांव में यह डिलीवरी हुई है।हिरासत में लिए गए तस्करों से भी पूछताछ की जा रही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!