बीकानेर। संभाग के रायसिंहनगर में पाक की एक बार फिर नापाक करतूत सामने आई है।ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हीरोइन तस्करी का फिर से मामला सामने आया है । हीरोइन की कार में डिलीवरी लेने आए तस्करों ने बीएसएफ को देखकर मौके पर फायरिंग कर दी। बीएसएफ द्वारा भी मौके पर तस्करों पर जवाबी फायरिंग की गई है।मौके पर दो तस्करों को हिरासत में लिया गया है ।जबकि बाकी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए। पुलिस तथा बीएसएफ द्वारा संयुक्त रुप से नाकाबंदी की गई है ।वही तस्करों की गाड़ी गांव 62 आरबी के पास नहर किनारे लावारिस हालत में मिली है।ग्रामीणों की सूचना मिलने पर सीमा सुरक्षा बल व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं ।गाड़ी की तलाशी ली जा रही है बताया जा रहा है कि तस्करों की गाड़ी में एक मोबाइल ,डोंगल, तस्करों के कपड़े व अन्य सामान मिला है।फिलहाल गहनता से तलाशी अभियान जारी है .पकड़ी गई हीरोइन की कीमत 15 करोड़ से ऊपर बताई जा रही है।बताया जा रहा है कि आज सुबह ही पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए इस हीरोइन के डिलीवरी हुई है। सीमावर्ती गांव 5 FD के गांव में यह डिलीवरी हुई है।हिरासत में लिए गए तस्करों से भी पूछताछ की जा रही है।










Add Comment