बीकानेर। बीकानेर सेवा योजना द्वारा जिला अस्पताल के दक्षिणी साइड वार्ड 72 में जर्जर नाला,टूटी फूटी सड़को के नवीनीकरण करने का ज्ञापन संभागीय आयुक्त श्रीमान नीरज के पवन व आयुक्त नगर निगम,बीकानेर दिया गया।
बीकानेर सेवा योजना के मीडिया प्रभारी इंजी. आशीष मिश्रा ने बताया कि
बीकानेर सेवा योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास,उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा पारीक,भाजपा महिला मोर्चा देहात की महामंत्री विमला उपाध्याय ने व्यक्तिशः मिलकर ऊक्त समस्या श्रीमान संभागीय आयुक्त को बताई गई,इस मौके पर नगर निगम के आयुक्त भी वहाँ उपस्थित थे । श्रीमती सीमा पारीक ने बताया कि संभागीय आयुक्त महोदय ने समस्या के तुरंत समाधान का आश्वासन बीकानेर सेवा योजना के प्रतिनिधि मंडल को देते हुवे आयुक्त नगर निगम को तुरंत कार्यवाही हेतु कहा ।
Add Comment