NATIONAL NEWS

बीकानेर::We are foundation द्वारा महिला के लिए निशुल्क जांच कैंप

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।”We are foundation” की फाउंडर अर्चना सक्सेना के निर्देशानुसार निशुल्क महिला जांच कैंप का आयोजन पवन पुरी. ऑफिस में किया गया। कैंप में विश्व स्तरीय मशीनों से बिना ब्लड सैंपल हाथों-हाथ रिपोर्ट दी जा रही है जिससे महिलाओं में होने वाली बीमारियों के जांच का पता चलता है एवं शरीर में 13 विटामिन व 11 से अधिक मिनरल की मात्रा की जाँच ,हड्डियों में कैल्सीयम की मात्रा की जाँच ,हार्ट में लिपिदस (lipids) की जाँच जैसे कलेस्टरॉल , HDL, LDL , से लगभग 50 महिलाओं लाभार्थी हुइ।
कैंप की मुख्य विशेषता रही की हमारे स्वास्थ्य को हमेशा बेहतर रखने सम्बंधी जानकारी न्यूट्रिशन एक्स्पर्ट नीता सत्यानी जयपुर एवं उमा व्यास बीकानेर एवं नर्सिंग स्टाफ अरुणा सोनी, दीपा , स्मृति ( न्यूट्रीलाइट प्राइवेट सोशल हेल्थ कैंप प्रीवेंटिव हेल्थ) कैंप द्वारा दिया गया। रिपोर्ट के आधार पर हाथों हाथ एक्स्पर्ट से परामर्श लेकर महिलाओं में दिन भर जितना न्यूट्रिशन ,प्रोटीन विटामिन, चाहिए उस हिसाब से अपना दिन चरिया का शेड्यूल तैयार करेंगे और अपने शरीर को स्वस्थ रखेंगे।
को फाउंडर अर्चना सक्सेना ने कहा कैंप में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर अपना जांच करवाया और इस कैंप को सफल करने के लिए सभी महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा और हम निरंतर महिला सशक्तिकरण , महिला के प्रति हो रहे अत्याचार का विरोध करते रहेंगे , एवं घरेलू हिंसा से बचने के लिए उपाय करना , हम शक्ति के साथ लड़ेंगे एवं महिलाओं को न्याय दिलाने में हम सब उनके साथ खड़े हैं।
कार्यक्रम के दौरान दीपिका त्रिवेदी ऑफिसर इंचार्ज, सीमा पारीक, उमा सोलंकी, विजय मुंगिया , विजय स्वामी,ज्ञान ,मआदि मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!