बी.पी.एड. एवं एम.पी.एड. हेतु द्वितीय काउंसलिंग की रिपोर्टिंग तथा प्रवेश शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 11-12-2024 तक बढ़ाई
कोटा । प्री.बी.पी.एड./ प्री.एम.पी.एड. परीक्षा-2024 कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में समन्वयक डॉ. कपिल गौतम ने जानकारी दी कि बी.पी.एड. एवं एम.पी.एड. में की द्वितीय काउंसलिंग के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन 3-12-2024 से 4-12-2024 तक लिये गये थे । जिन अभ्यर्थियों ने द्वितीय काउंसलिंग में आवेदन किया है उनकी प्रवेश शुल्क जमा कराने तथा महाविद्यालय में रिपोर्टिंग की तिथि 09-12-2024 तक थी । अभ्यर्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए प्रवेश शुल्क जमा कराने तथा महाविद्यालय में रिपोर्टिंग की तिथि को 11-12-2024 तक बढ़ा दिया गया है । द्वितीय काउंसलिंग में प्रवेश शुल्क जमा कराने तथा महाविद्यालय में रिपोर्टिंग हेतु यह अन्तिम अवसर है ।
Add Comment