DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

बॉर्डर क्षेत्र में दुश्मन की ड्रोन गतिविधियों पर अंकुश हेतु पुलिस और बीएसएफ मिलकर चलाएंगी ऑपरेशन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बॉर्डर क्षेत्र में दुश्मन की ड्रोन गतिविधियों पर अंकुश हेतु पुलिस और बीएसएफ मिलकर चलाएंगी ऑपरेशन

#border क्षेत्र में दुश्मन की ड्रोन गतिविधियों पर अंकुश हेतु पुलिस & #bsf मिलकर चलाएंगी #opreation


बीकानेर।बीकानेर पुलिस माेटर ड्राइविंग स्कूल का दीक्षांत परेड समाराेह डीजीपी एमएल लाठर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण सचिन मित्तल थे। कार्यक्रम में सुबह हुई परेड का निरीक्षण डीजीपी एमएल लाठर ने किया तथा कमाडेंट की ओर से प्रतिवेदन पेश किया गया। इस अवसर पर पारिताेषिक वितरण, बैंड प्रदर्शन, एराेबिक्स प्रदर्शन, वाॅल्टिंग हाॅर्स प्रदर्शन, माेटरसाइकिल प्रदर्शन आदि कार्यक्रम आयोजित हुए।
इसके बाद उन्होंने सदर पुलिस थाने से पुलिस जवानों एवम महिला पुलिस स्पैरो की तिरंगा रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। भारत सरकार की घर घर तिरंगा योजना के तहत जन जन को तिरंगा पहुंचाने और देश प्रेम की भावना विकसित करने हेतु ये रैली आयोजित की गई है।
इस दौरान आकाशवाणी और दूरदर्शन से विशेष बातचीत में डीजीपी एम एल लाठर ने बीकानेर में जाली नोट प्रकरण के भंडाफोड़ को पुलिस की बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि इस पूरे मामले में मोड ऑफ अपरेंटिस अलग रहा। अब तक राज्य में बाहर से जाली नोटों को लाने का कार्य किया जाता था परंतु यहां पर लोगों ने घर पर ही जाली नोट बनाने में पारंगतता हासिल कर ली। इसलिए इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश बीकानेर पुलिस की बड़ी सफलता है। उन्होंने बताया कि बॉर्डर पर दुश्मन की ड्रोन एक्टिविटीज को नियंत्रित करने के लिए कुछ समय पूर्व प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में अधिकारियों की मीटिंग आयोजित की गई थी।जिसके बाद ड्रोन को नियंत्रित करने काउंटर ड्रोन टेक्नोलॉजी को विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राष्ट्र स्तर पर भी इसके लिए पुलिस टेक्नोलॉजी मिशन बनाया गया है जो इसके लिए कार्य करने में लगा हुआ है। अपराधों के पंजीयन के विषय में पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए ने कहा कि राजस्थान में निर्बाध गति से अपराधों का पंजीकरण जारी है। पुलिस के जवानों को किस प्रकार नवाचारों से जोड़ा जाए इस विषय पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले के पुलिस लाइन में डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग सेंटर बनाया गया है जिसके माध्यम से पुलिस के जवानों को नवाचारों से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने माना कि कुछ असामाजिक तत्वों ने पिछले कई समय से राजस्थान में सांप्रदायिक सौहार्द की स्थिति बिगड़ने का कार्य किया है परंतु पुलिस द्वारा इस पर कार्यवाही करते हुए सख्त कदम उठाए गए हैं। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि पुलिस के पास हथियारों की कोई कमी नहीं है केवल अभी हमें अपनी निगरानी व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने की आवश्यकता है।
इस दौरान विशेष बातचीत में बीकानेर सेक्टर डीआईजी बीएसएफ पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान पुलिस डीजीपी एमएल लाठर इससे पूर्व प्रतिनियुक्ति पर बीकानेर एवं बाड़मेर बीएसएफ में डीआईजी रहे हैं। उनकी इस यात्रा के दौरान हाल ही में बॉर्डर एरिया पर ड्रोन की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए संयुक्त कार्यवाही करने की भी कार्य योजना बनाई गई है। उन्होंने गंगानगर में दुश्मन की ड्रोन एक्टिविटीज को इंगित करते हुए कहा कि जल्द ही राजस्थान पुलिस और बीएसएफ मिलकर इस क्षेत्र में पेट्रोलिंग एवम ऑपरेशन का कार्य करेंगी ताकि दुश्मन की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने आशा जताई कि बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से सीमा पर दुश्मन की ओर से की जा रही संदिग्ध गतिविधियों पर शीघ्र ही नियंत्रण स्थापित किया जा सकेगा।
इससे पूर्व डीजीपी लाठर ने जिले के पुलिस अधिकारियाें की मीटिंग ली जिसमे अवैध धंधों पर अंकुश लगाने, पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियानो की प्रगति की समीक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!