बोधि इंटरनेशनल स्कूल, जोधपुर के भवन निर्माण सम्बन्धी झूठा शपथ पत्र प्रस्तुत कर मान्यता लेने की शिकायत के चलते माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जांच के आदेश
जोधपुर। गैर सरकारी संस्था गुरुदेव कमल विजय सोसाईटी द्वारा संचालित विद्यालय बोधि इंटरनेशनल स्कूल, जोधपुर के द्वारा विद्यालय का भवन निर्माण जेडीए से अनुमोदित मानचित्र के अनुसार है सम्बन्धी झूठा शपथ पत्र प्रस्तुत कर मान्यता प्राप्त करने के सम्बन्ध में शिकायत मिली थी।
इसके लिए दस्तावेजों एवं रिकार्ड के आधार पर विस्तृत जांच हेतु समिति का गठन किया गया है।
यह समिति दोनों पक्षों से अभिकथन मय सम्बन्धित दस्तावेज प्राप्त कर राजस्थान गैर सरकारी शैक्षिक संस्था अधिनियम 1989 एवं नियम 1993 में वर्णित प्रावधानों के तहत विस्तृत जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट मय स्पष्ट अनुशंषा 15 दिवस में निदेशक माध्यमिक शिक्षा को प्रस्तुत करेगी।
उल्लेखनीय है कि स्कूल की मान्यता पर भी पूर्व में कई बार सवाल उठ चुके हैं। जिसमे झूठा शपथ पत्र प्रस्तुत कर मान्यता प्राप्त करने के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायत भी शामिल है।सूत्रों की मानें तो सार्वजनिक निर्माण विभाग ने मिथ्या जानकारी देकर तैयार कूटरचित शपथ-पत्र पर शिक्षा विभाग को नियमानुसार कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए हैं।












Add Comment