Politics

भाजपा का घोषणा पत्र:PM बोले- 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को ₹5 लाख तक मुफ्त इलाज, गरीबों को 3 करोड़ घर देंगे

TIN NETWORK
TIN NETWORK

भाजपा का घोषणा पत्र:PM बोले- 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को ₹5 लाख तक मुफ्त इलाज, गरीबों को 3 करोड़ घर देंगे

नई दिल्ली

पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में संकल्प पत्र जारी किया। - Dainik Bhaskar

पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में संकल्प पत्र जारी किया।

भाजपा ने रविवार को 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी किया। इसे भाजपा का संकल्प- मोदी की गारंटी नाम दिया गया है। दिल्ली स्थित पार्टी हेडक्वार्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्‌डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह और निर्मला सीतारमण ने इसे जारी किया।

प्रधानमंत्री ने अलग-अलग वर्ग और क्षेत्र के लोगों को मंच पर बुलाकर संकल्प पत्र की पहली कॉपी सौंपी। ये वो लोग हैं, जिन्हें मोदी सरकार की पिछली किसी न किसी योजना का फायदा मिला। इसके साथ ही पिछले 10 साल के वादों और उन्हें पूरा करने पर बना एक वीडियो भी जारी किया गया।

प्रधानमंत्री ने 46 मिनट की स्पीच में 70 साल की उम्र से ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का वादा किया। उन्होंने कहा- तीसरे टर्म में हर वर्ग के बुजुर्गों को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त दिया जाएगा। गरीबों को मिलने वाली मुफ्त राशन योजना 2029 तक जारी रहेगी। साथ ही 3 लाख लोगों को मकान देने का वादा किया गया।

प्रधानमंत्री ने कहा- 4 जून को नतीजे आने के तुरंत बाद बीजेपी के ‘संकल्प पत्र’ पर काम शुरू हो जाएगा। सरकार ने 100 दिन की कार्ययोजना पर पहले ही काम शुरू कर दिया है। देश की जनता की महत्वाकांक्षा ही मोदी का मिशन है।

भाजपा के संकल्प पत्र की पूरी कॉपी पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें…

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Google News
error: Content is protected !!