बीकानेर भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए ‘संकल्प पत्र’ के नाम से अपना घोषणा पत्र जारी किया जिसको लेकर भाजपा लोकसभा मिडिया सेंटर बीकानेर में आज प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ इस प्रेस वार्ता को केंद्रीय कानून मंत्री व संकल्प पत्र समिति के सदस्य अर्जुनराम मेघवाल ने संबोधित किया अर्जुनराम मेघवाल ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया केंद्रीय बीजेपी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने इस संकल्प पत्र को जारी किया बीजेपी का यह घोषणा पत्र विकसित भारत के लिए मोदी की गारंटी पर फोकस है भाजपा का संकल्प पत्र विकसित भारत के जिसमें समाज के 4 स्तंभों – महिला, युवा, गरीब और किसान के उत्थान पर जोर दिया गया है गुड गवर्नेस, डिजिटल गवर्नेस और डेटा गवर्नेस के लिए देश में आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर्स तैयार होंगे भाजपा सरकार समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने के लिए संकल्पबद्ध है गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना 2029 तक देने का वादा 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज का वादा जन औषधि केंद्रो का विस्तार होगा मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 20 लाख रुपए की
जाएगी गरीबों को 3 करोड़ घर दिए जाएंगे मेघवाल ने कहा एक राष्ट्र, एक चुनाव और एक सामान्य मतदाता सूची प्रणाली शुरू की जाएगी दिव्यांग जनों को पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी हम राष्ट्रीय सहकारिता नीति लेकर आएंगे नमो ड्रोन दीदी योजना का विस्तार किया जाएगा अब तक 01 करोड़ माताओं और बहनों को लखपति दीदी बनाया गया है। आने वाले समय में कुल 03 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया जाएगा पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे महिला खिलाड़ियों को खेलों में आगे बढ़ने के लिए विशेष प्रोग्राम जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा। 2025 में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया जाएगा जनजातीय विरासत पर अनुसंधान को प्रोत्साहित करेगी वन उपज स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जाएगा। 700 से ज्यादा एकलव्य स्कूलों के निर्माण का लक्ष्य पूरा किया जाएगा देश में प्राकृतिक खेती पर बल दिया जाएगा धरती मां की रक्षा के लिए प्राकृतिक खेती पर बल दिया जाएगा भारत ने रिवोल्यूशनी काम शुरू किया है, और सफलता मिली है नैनो यूरिया पर जोर दिया जाएगा किसान समृद्धि केंद्रों का विकास किया जाएगा सोशल, फिजिकल और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेंगे। 21वीं सदी के भारत की बुनियाद के लिए भाजपा 3 इन्फ्रास्ट्रकचर्स से मजबूत करेगी। सोशल, डिजिटल और फिजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करेंगे, देश के चारों कोने में बुलेट ट्रेन चलाए जाएंगे वंदे भारत का विस्तार करेंगे वंदे भारत के 3 मॉडल चलेंगे वंदे भारत स्लीपर, वंदे भारत चेयरकार और वंदे भारत मेट्रो पूरे देश में चार्जिंग स्टेशन और इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाए जा रहे हैं देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल का मार्केट बढ़ रहा है। 10 साल पहले एक साल में 2000 गाड़ियां बिकी थीं पिछले साल 17 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बिकी हैं सैटेलाइट टाउन का निर्माण करेंगे। इसके लिए स्केल और
स्पीड बढ़ाकर शहरीकरण से रोजगार पैदा किये जाएंगे किसान सम्मान निधि का लाभ जारी रहेगा किसान क्रेडिट
कार्ड के दायरे में हमने हमारे पशुपालक और मछुआरों को
जोड़ा है। पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ भी देश के 10 करोड़ किसानों को आगे भी मिलेगा रिन्यूएबल एनर्जी, गोवर्धन, बायो फ्यूल, ग्रीन एनर्जी जैसे सेक्टर्स में तेजी लाएंगे भाजपा का संकल्प पत्र देश को आत्मनिर्भरता की तरफ ले जाने वाला है। डिफेंस, एडिबल ऑयल, एनर्जी इम्पोर्ट से हम आत्मनिर्भर बनेंगे हमारा संकल्प है कि अब भारत दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रहेगा भारत को दुनिया के हर उभरते सेक्टर का ग्लोबल हब बनाने का संकल्प है वो समय दूर नहीं जब भारत दुनिया का ग्रीन एनर्जी, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, सेमी कंडक्टर, कॉन्ट्रेक्टिंग,
कॉमर्शियल हब होगा दुनिया के बड़े-बड़े इकोनॉमी सेंटर
भारत में होंगे पीएम स्व निधि योजना का विस्तार करते हुए 50 हजार रूपये के लोन की लिमिट को बढ़ाया जाएगा। इसका विस्तार छोटे कस्बों ग्रामीण एवं देहात क्षेत्रों तक किया जाएगा। युवाओं को अपनी रुचि का काम करने के लिए और अधिक पैसे मिलेंगे हमारी सरकार करोड़ों घरों का बिजली बिल शून्य करने के लिए पीएम सूर्यघर योजना के तहत सौर ऊर्जा के सोलर पैनल लगाएंगे अंतरिक्ष क्षेत्र में मानव को अंतरिक्ष में भेजने हेतु गगन यान मिशन लॉच किया जाएगा 140 करोड़ देशवासियों का एंबीशन मोदी का मिशन है हमारी सरकार रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म की नीति पर आगे बढ़ेंगे। आज प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी, विजय आचार्य, विधायक जेठानंद व्यास, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, लोकसभा संयोजक सत्यप्रकाश आचार्य, मिडिया संयोजक मनीष सोनी, मुकेश आचार्य, कमल गहलोत उपस्थित रहे।
Add Comment