बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष व अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही तथा हिमालय परिवार की प्रांत उपाध्यक्ष डॉ सुषमा बिस्सा के नेतृत्व में तीर्थ स्तंभ के पास चाइनीज मांजे की होली जलाकर इसका विरोध किया गया। पिछले दिनों से लगातार चाइनीज मंजे से घायल होने वाले लोगों व पक्षियों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण हिमालय परिवार की ओर से तीर्थ स्तंभ पर चाइनीज मांझे की होली जलाकर इसका बहिष्कार किया गया साथ ही लोगों से निवेदन किया गया कि कृपया ऐसे मांजे को वे बाजार से ना खरीदें इस अवसर पर हिमालय परिवार के सदस्यों ने कुछ दुकानों पर घूमकर चाइनीज मांझे को खरीदने की भी कोशिश की ताकि पता चल सके कि चाइनीस मांझा कहां कहां उपलब्ध है लेकिन इस मामले में प्रशासन की सतर्कता साफ तौर पर दिखाई दी और यह मांझा सीधे रूप से उपलब्ध नहीं था इसके लिए हिमालय परिवार ने प्रशासन को धन्यवाद भी ज्ञापित किया मौके पर हिमालय परिवार के अध्यक्ष श्री नरेश अग्रवाल उपाध्यक्ष मुहर सिंह ,रश्मि , रजनी कालरा, रोहित अग्रवाल, करण ओजस्वी जितेंद्र सिंह आदि काफी संख्या में लोग मौजूद थे कार्यक्रम से पहले पर्वतारोही अनुराग मालू जो हाल ही में अन्नपूर्णा टू में घायल हुए हैं उनके लिए स्वस्थ होने की कामना भी की गई।

Add Comment