Bikaner update

भाटी और गोदारा के सान्निध्य में बीकानेर समग्र विकास समिति गठित ‘संवाद 2.0’ कार्यक्रम

बीकानेर। बीकानेर के समग्र विकास के लिए बीकानेर जनप्रतिनिधियों और विभिन्न संगठनों के अध्यक्षों की एक समिति गठित की गई है। इस समिति के खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा अध्यक्ष, पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी संरक्षक और डा. विश्वनाथ सचिव होंगे। समिति में जिले के सभी विधायक और सांसद सदस्य होंगे। यह निर्णय रविवार को जिला उद्योग संघ सभागार में बीकानेर समग्र विकास संवाद 2 में सभी संभागियों की उपस्थिति में किया गया। इस निर्णय का सभी ने एक स्वर से स्वागत किया। डा. विश्वनाथ के प्रस्ताव पर यह भी निर्णय किया गया कि इस समिति की मासिक या त्रैमासिक जरूरत के हिसाब से बैठक हो। इससे पहले बीकानेर के समग्र विकास पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई जिसमें औद्योगिक और आधारभूत विकास, शिक्षा और स्पोर्ट, साहित्य, संस्कृति, पर्यटन और कला तथा चिकित्सा क्षेत्र में विकास के विभिन्न पहलुओं को दिखाया गया। फिल्म में संवाद के जरिए बीकानेर के विकास में विभिन्न समस्याओं को उकेरा गया और जन प्रतिनिधियों से अपील की गई कि अभी मिलजुल कर इन समस्याओं के समाधान के प्रयास करें। इस अपील पर ही समिति गठित की गई। खबर अपडेट के निदेशक सुमित शर्मा ने फिल्म का उद्देश्य और विकास के पहलुओं की जानकारी। कार्यक्रम में खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने फिल्म में दर्शाए सभी मुद्दों पर बेबाक मंतव्य रखा और विश्वास दिलाया कि बीकानेर में रिंग रोड, धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन और आधारभूत विकास में धन की कमी नहीं आएगी। पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने भारत के पुश्तैनी कौशल से काम धंधों को पुनर्जीवित करने पर जोर दिया। विश्व कर्मा कोशल उत्पाद को बाजार की बात कही। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी पी पीचीसिया ने बीकानेर में हवाई सेवाओं के विस्तार व ड्राइपोर्ट स्थापना की मांग रखी । लघु उद्योग भारती के प्रकाश नवाल ने विचार रखे। डा. शुक्ला बाला पुरोहित ने बीकानेर के समग्र विकास की डॉक्यूमेंट्री के कंसेप्ट की जानकारी दी और अतिथियों का स्वागत किया। संवाद कार्यक्रम में लोक अदालत अध्यक्ष महेश शर्मा, कांग्रेस प्रवक्ता नितिन वत्स, मकसूद अहमद, वीरेंद्र किराड़ू, अनंतवीर जैन, सुभाष मित्तल, जय किशन अग्रवाल, सुशील बंसल समेत अन्य लोगों ने विचार रखे। धन्यवाद अजय पुरोहित ने दिया। ख़बर अपडेट, जिला उद्योग संघ, व्यापार उद्योग मंडल, लघु उद्योग भारती और बीछवाल उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान ‘बीकानेर के समग्र विकास’ पर आगे भी विचार विमर्श का क्रम जारी रहेगा।

डॉक्यूमेंट्री शो के बाद जन प्रतिनिधियों ने माना कि बीकानेर ज़िले का उतना विकास नहीं हो पाया है, जिसका ये हक़दार था। बीकानेर के समग्र विकास की बाधाओ को सामूहिक प्रयासों से दूर किया जाएगा। ‘संवाद-2.0’ कार्यक्रम में बीकानेर संभाग मुख्यालय में औद्योगिक विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति और आधारभूत संसाधनों के समुचित विकास के पहलूओ की जानकारी रखी गई।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Google News
error: Content is protected !!