NATIONAL NEWS

भामाशाह श्रीकिशन मूंधड़ा पहुंचे अहमदाबाद डॉ अमीर संघवी का जताया सफल घुटना प्रत्यारोपण हेतु आभार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर।श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बीकानेर सम्भाग के 22 घुटना रोगियों का अहमदाबाद के के.डी. अस्पताल में निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण करवाया गया है।

श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि प्रमुख ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा द्वारा बीकानेर सम्भाग के घुटना रोगियों को रोग से निजात दिलाने हेतु लगाए गये शिविर में अहमदाबाद के के.डी. अस्पताल में 22 रोगियों का निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण करवा दिया गया है और सभी मरीज दृढ़ संकल्प के साथ चलने फिरने भी लग गए हैं । इन रोगियों में एक रोगी ऐसा भी था जो जमीन पर घिसट घिसट कर चलता था अहमदाबाद में हुई इस सर्जरी से यह मरीज भी अपने पैरों पर चलने फिरने लायक हो गया है । इस अवसर पर ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा ने मुम्बई से अहमदाबाद जाकर सभी मरीजों की कुशलक्षेम पूछी ओर इन रोगियों के सफल घुटना प्रत्यारोपण हेतु विशेषज्ञ डॉक्टर अमीर संघवी का आभार जताते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया । डॉ अमीर संघवी ने बताया कि सभी मरीजों का प्रत्यारोपण सफल होने के साथ ही अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीजों व उनके परिवार को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है । साथ ही हमारी फिजियो टीम द्वारा मरीजों को जरूरी व्यायाम करवाया जा रहा है और सभी मरीजों को दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण शीघ्र यह चलने फिरने में सफल हो पाए हैं । ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा ने बताया कि ट्रस्ट का सदैव नर सेवा नारायण सेवा का प्रयास रहा है और घुटना प्रत्यारोपण का यह सफल प्रकल्प में अहमदाबाद के समाजसेवी भंवरलाल झंवर एवं उनकी टीम का विशेष सहयोग रहा है । इसी तरह ट्रस्ट द्वारा बीकानेर में भी एकल घुटना दर्द से पीड़ित 7 मरीजों का निशुल्क प्रत्यारोपण डॉ अमीर संघवी एवं उनकी टीम द्वारा शिव वैली स्थित फ्लोरल में किया गया जिसमें अहमदाबाद की सर्जरी टीम को डॉ पंकज मोहता एवं उनकी टीम का भी बड़ा सहयोग मिला । मरीजों की कुशलक्षेम पूछने मुम्बई से अहमदाबाद पधारे ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा को अपने पिछले कई सालों से ना चल पाने के सपने को साकार करने हेतु धन्यवाद देते हुए ट्रस्ट के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!