भारत-पाक सीमा पर 2 घुसपैठिए ढेर, BSF के मुस्तैद जवानों ने कार्रवाई को दिया अंजाम
Ind-Pak Border: बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर घुसपैठ कर रहे दो घुसपैठियों को मार गिराया है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स द्वारा यह एक्शन बाड़मेरवाला बॉर्डर पोस्ट पर लिया गया. बॉर्डर पार से हेरोइन की खेप लेकर आने की बात भी सामने आ रही है.
बाड़मेर. बीएसएफ ने घुसपैठियों को लेकर सीमावर्ती जिले बाड़मेर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. भारत-पाकिस्तान सीमा पर बॉर्डर पार से घुसपैठ कर रहे दो घुसपैठियों को बीएसएफ ने मार गिराया है. यह घटना बाड़मेर के गडरा रोड पर बाड़मेरवाला बॉर्डर पोस्ट की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बीएसएफ द्वारा चेतावनी दिए जाने पर भी दोनों घुसपैठिए नहीं रुके थे, जिसके बाद दोनों को ढेर कर दिया गया.
बाडमेर के गडरा रोड पर बाड़मेरवाला बॉर्डर पोस्ट पर तारबंदी क्रॉस करने के दौरान बीएसएफ ने दोनों घुसपैठियों को मार गिराया. जानकारी के मुताबिक दोनों घुसपैठिए हेरोइन की खेप लेकर सीमा पार से भारत में घुसने की फिराक में थे. इस पूरे मामले की सूचना मिलने पर बीएसएफ अधिकारी और बाड़मेर पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए.
जवानों ने अंदर घुसते देखा
गडरा रोड थाना इलाके के बाड़मेरवाला बॉर्डर पोस्ट में दो घुसपैठिए सीमापार से भारतीय क्षेत्र में घुस गए थे, जिन्हें बीएसएफ के जवानों ने अंदर घुसते देख लिया और उन्हें रुकने के लिए कहा गया. इस पर जब दोनों घुसपैठिए नहीं रुके तो उन पर फायर कर वहीं मार गिराया.
हेरोइन की बड़ी खेप ले जाने की आशंका
इस पूरे मामले में अब यह भी खबर निकलकर सामने आ रही है कि दोनों घुसपैठिए हेरोइन की बड़ी खेप लेकर सीमा पार से भारत में घुसने की फिराक में रहे होंगे. रोकने पर भी नहीं रुके दोनों घुसपैठिए को जवानों ने वहीं ढेर कर दिया. इस मामले में बीएसएफ अधिकारी और बाड़मेर पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर घुसपैठियों के भारत में घुसने के पीछे का मकसद जानना चाह रही है.
जवानों की मुस्तैदी
बीएसएफ के जवानों की मुस्तैदी का एक और ताजा नमूना सामने आया है, जिसमें आधी रात को बॉर्डर पर तैनात जवानों ने तुरंत एक्शन लेते हुए आने वाले खतरे से पहले ही दोनों घुसपैठियों को मार गिराया.
Add Comment