अभ्यर्थियों ने प्रकट किया आभार
बीकानेर, 26 मई। भीषण गर्मी के बीच रविवार को हो रही जेईई एडवांस्ड परीक्षा के अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के प्रयासों से विशेष सहूलियत मिल सकी।
गर्मी और हीट वेव के मद्देनजर जिला कलेक्टर श्रीमती वृष्णि द्वारा ईसीबी और एम एन इंस्टीट्यूट दोनों परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के लिए कूलर एसी लगवा कर गर्मी से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद इन परीक्षा केंद्रों पर संबंधित केंद्र प्रशासन द्वारा कूलर एसी इत्यादि लगाए गए जिससे परीक्षार्थियों को सहूलियत मिल सकी । साथ ही परीक्षा केंद्रों पर अभिभावकों के लिए भी छाया, पेयजल, कूलर आदि लगवाए गए हैं इससे अभिभावकों को राहत मिल सकी।
एक अभ्यर्थी ने बताया कि भीषण गर्मी के बीच परीक्षा केंद्रों पर माकूल व्यवस्थाएं मिली , जिससे उन्हें परीक्षा के दौरान गर्मी से राहत मिली। इसके लिए उन्होंने जिला कलेक्टर का आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि जेईई एडवांस की परीक्षा रविवार को दो पारियों में हो रही है। भीषण गर्मी के बीच हो रही इस परीक्षा को लेकर अभिभावक भी चिंतित थे परंतु परीक्षा केंद्रों पर बेहतरीन इंतजाम देख उन्होंने राहत की सांस ली और इस संवेदनशीलता के लिए जिला कलेक्टर का धन्यवाद दिया। अभिभावकों ने बताया कि दोनों परीक्षा केंद्रों पर सेंटर के बाहर भी संतोषजनक व्यवस्थाएं रहीं। एम एन इंस्टीट्यूट में सभी कमरों में अभ्यर्थियों के लिए बड़े कूलर लगवाए गए हैं वहीं ईसीबी में सभी एग्जाम रुम्स वाताकूलित है। दोनों केन्द्रों के बाहर भी पेयजल,छाया, बैठने आदि के अच्छे इंतजाम किए गए हैं।
Add Comment