शेखावत ने कहा है कि शांतिप्रिय समाज के लोग जो लोकतांत्रिक तरीकों में भरोसा रखते हैं सरकार का रवैया उनको उकसाने जैसा है । शेखावत ने मृतकों एवं घायलों को उचित मुआवजा दिए जाने , आवासों का निर्माण कराने एवं ऐसे परिवार जिनमें आजीविका कमाने वाले नहीं बचे हैं उन परिवारों को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है । साथी गैस कंपनियों से भी पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग राज्य और केंद्र सरकार से की है ।
शेखावत ने कहा कि इतनी बड़ी त्रासदी घटित हो जाने के बाद सरकार के किसी सक्षम प्रतिनिधि का न पहुंचना , प्रशासनिक अनदेखी , उचित मुआवजे की घोषणा न करना और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनहीनता दर्शाना सरकार की पोल उघाड़ने वाला है । राज्य की पूरी सरकार युवराज के स्वागत में रेड कार्पेट बिछाने में जुटी है और राज्य के पीड़ित नागरिकों की किसी को फिक्र नहीं है ।

Add Comment