बीकानेर 4 जनवरी। उपनिवेशन विभाग द्वारा बुधवार को इंदिरा गांधी नहर क्षेत्र में 1965.02 बीघा भूमि का आवंटन किया गया।उपनिवेशन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त रामरतन सौंकरिया ने बताया कि उपनिवेशन आयुक्त डॉ प्रदीप के गावंडे के निर्देशन में आवंटन सलाहकार समिति द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के वारिसान के 131 प्रकरणों में आवंटन कर राहत प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि राजस्थान उपनिवेशन (इंदिरा गांधी नहर क्षेत्र में राजकीय भूमि आवंटन एवं विक्रय) नियम 1975 के नियम 12 (क) के तहत आवंटन सलाहकार समिति द्वारा 1824.19 बीघा कमांड तथा 120.03 बीघा अनकंमाड भूमि का आवंटन किया गया।आवंटन के समय जैसलमेर विधायक रूपाराम घनदेव, जैसलमेर सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ए बरियावल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Add Comment