‘मंत्री बन गए- मतलब, बड़े बाप की औलाद नहीं’:जनजाति मंत्री बोले- ‘जयपुर से उदयपुर आने की चिंता थी, मैं कम पढ़ा लिखा हूं, समझता भी नहीं हूं’

उदयपुर में लायंस क्लब के कार्यक्रम को संबोधित करते जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी।
जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि हम लोग मंत्री बन गए, इसका मतलब यह नहीं कि बड़े बाप की औलाद है। हम तो जनता के है और जनता के बीच रहेंगे। जनता बुलाती है, क्षेत्र के लोग बुलाते है, उनकी भी अपेक्षा होती है, इसलिए जनता के बीच हाजिर हुआ हूं।
वे उदयपुर के बीएन कॉलेज मैदान पर सुबह सवा ग्यारह बजे लायंस क्लब में मिलाप-2024 स्पोर्ट्स कार्निवाल के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।
इससे पहले मंत्री ने कहा कि जयपुर से उदयपुर इस कार्यक्रम में आने को लेकर मैं चिंतित था कि, मंत्री होने के बाद भी कैसे जाऊंगा। रात को मन बनाया कि कार्यक्रम में तो आना है। मैं कम पढ़ा लिखा हूं और समझता भी नहीं हूं।
ट्रेन निकलने वाली थी। सोच रहा था कि ट्रेन मिलेगी या नहीं। चिंता थी कि 11 बजे वॉल्वो से चला जाऊंगा। रात को ट्रेन मिल गई तो उदयपुर आ गया।

उदयपुर के लायंस क्लब के कार्यक्रम में मंत्री बाबूलाल खराड़ी का स्वागत करते हुए।
समय पर जाना गुलाबचंद कटारिया से सीखा
मंत्री बोले- आज सुबह उदयपुर आया और नहा-धोकर तैयार होकर समय पर यहां कार्यक्रम में पहुंच गया। समय पर जाना गुलाबचंद कटारिया से सीखा हैं। आप लोग मेरी प्रतीक्षा करते, ये मुझे अच्छा नहीं लगता। मंत्री ने कहा कि, कई बार हम बड़े लोग, देरी से पहुंचते हैं। हमें समय का प्रबंधन ठीक करना होगा। यह कर लिया तो हम आगे बढ़ सकेंगे। ऐसा नहीं किया तो हम कहा जाएंगे।
कार्यक्रम में मंत्री दक थे अतिथि
कार्यक्रम में पहले अतिथि सहकारिता मंत्री गौतम दक थे। उनका कार्यक्रम ऐनवक्त पर नहीं बन पाया तो उनकी जगह आयोजकों ने खराड़ी से आने का आग्रह किया और उन्होंने सहजता से स्वीकार कर लिया।
तीन दिन पहले बयान चर्चा में रहा
तीन दिन पहले उदयपुर के नाई गांव में भी मंत्री बाबूलाल खराड़ी का एक बयान चर्चा में रहा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर की जनसभा जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद थे। सभा में सीएम खराड़ी ने कहा था कि बच्चे आप पैदा करो खूब। प्रधानमंत्री मोदी जी आपका मकान बना देंगे, फिर तकलीफ किस बात की है।
Add Comment