मंसूरी समाज के बच्चे अब उच्च शिक्षा हासिल कर समाज और राष्ट्र का नवनिर्माण कर रहे हैं : सज्जाद मंसूरी प्रदेश प्रभारी गुजरातकहते हैं जहां चाह वहां राह है और इस कथन को चरितार्थ किया है 99.98% लाने वाले पालड़ी अहमदाबाद निवासी रज़ीन मंसूरी ने। एयर कंडीशनर मैकेनिक इरफान मंसूरी और ग्रहणी साहिबा मंसूरी के बेटे ने आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद कभी पढ़ाई नहीं छोड़ी और मंसूरी समाज के साथ-साथ मुस्लिम समाज में भी एक नया कीर्तिमान कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 2022 में बनाकर समाज और अहमदाबाद का नाम रौशन किया है।सीएन विद्यालय में उच्च माध्यमिक करने के बाद अहमदाबाद यूनिवर्सिटी से रजीन मंसूरी ने इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की और साथ ही साथ कई पारितोषिक व छात्रवृत्तियां भी विद्यालय व विश्वविद्यालय स्तर पर जीते।इस मौके पर राहे खैर की प्रिंसिपल यासमीन मंसूरी ने बताया के समाज में अब शिक्षा के प्रति जागरूकता आई है और लड़कियां और लड़के दोनों ही उच्च शिक्षा के प्रति रुचि दिखाते हुए उच्च पदों पर आसीन हो रहे हैं। रज़ीन मंसूरी जैसे नौजवान दूसरे बच्चों के लिए एक सफलतम उदाहरण और मील का पत्थर साबित होंगे।राष्ट्रीय मंसूरी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल आज पालड़ी प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय मंसूरी समाज सज्जाद बॉस मंसूरी के नेतृत्व में रजीन मंसूरी के घर पहुंचा और उन्हें मंसूरी समाज की तरफ से सम्मानित भी किया। जिसमें अमेरिका से इकबाल मंसूरी, डॉ नासिर मंसूरी, जिला अध्यक्ष हाफिज ज़ुबैर मंसूरी, युवा उप प्रमुख अनस मंसूरी, युनूस मंसूरी एवं राहे ख़ैर प्रिंसिपल यासमीन मंसूरी शामिल रहे।राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी ने दूरभाष पर रजीन मंसूरी और उनके माता पिता को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं प्रेषित की व बताया कि बहुत जल्द विश्व फोटोग्राफी विजेता उस्मान मंसूरी बॉस की याद में सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमें रजीन मंसूरी को सम्मानित किया जाएगा।

















Add Comment