बीकानेर। मदरसा राष्ट्रीय एकता उत्थान में आज वार्षिक उत्सव2022-23 का आयोजन किया गया।
जिसमे मदरसा के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। पिछले वर्ष जिन बच्चों ने पांचवीं बोर्ड में ‘ए’ ग्रेड प्राप्त किया उनको मदरसा सदर हाजी जमालुद्दीन जी और मदरसा सचिव शौकत अली जी के द्वारा पुरस्कृत किया गया। मदरसा में कौन बनेगा जीनियस प्रतियोगिता में अल्फा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मदरसा में कई तरह की प्रतियोगिता करायी गई जिस में जोया तबस्सुम, सोनल, रेशमा अकरम जैश सानिफ को पुरस्कार दिया गया। मदरसा स्टाफ हमशीदा ,नूरी तंवर, मोनिका परिहार, नफीसा बानो उपस्थित रहे।





Add Comment