बीकानेर। मदर्स एल एस कर्मा फ़ाउंडेशन व मंडा इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी और मंडा कॉलेज के तत्वाधान में विमन एम्पावरमेंट इन इंडिया विषय पर 24 और 25 मार्च को सेमिनार आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है जिसके ब्रोशर विमोचन की कड़ी में आज महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य विजयश्री द्वारा किया गया है इस अवसर पर मदर्स एल एस कर्मा फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती सुमन चौधरी,सींवरी चौधरी,डॉ. अजंता गहलोत,डॉ.निधि अग्रवाल,डॉ.शशि वर्मा, डॉ.रीना शाह, डॉ. कल्पना, डॉ. सीमा ओझा, डॉ. हिमांशु, डॉ.नीलोफर, डॉ.निधि शर्मा, डॉ.मल्लिका परवीन, डॉ.रेखा आचार्य, डॉ अर्चना पुरोहित,डॉ.सुनीता विश्नोई, डॉक्टर सुनीता मंडा की उपस्थिति रही।











 
							 
							

Add Comment