NATIONAL NEWS

मनरेगा साइट पर छाया, पानी मेडिकल किट की समुचित व्यवस्था के लिए निरीक्षण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

मनरेगा साइट पर छाया, पानी मेडिकल किट की समुचित व्यवस्था के लिए निरीक्षण
बीकानेर, 21 मई। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत चल रहे कार्यों पर सुविधाओं की जानकारी लेने के क्रम में जिला स्तर पर गठित दल द्वारा शनिवार को विभिन्न कार्य स्थलों पर निरीक्षण किया गया। इसके अंतर्गत जिले के 9 ब्लॉक की 37 कार्यों का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान कार्यस्थल पर श्रमिकों के पीने के पानी हेतु पानी की टंकी, मटके एवं कैंपर की सभी जगह संतोषप्रद व्यवस्था पाई गई। ग्राम विकास अधिकारियों को कार्यस्थलों पर मटके की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखने हेतु पाबंद किया गया है। सभी जगह छाया की व्यवस्था पाई गई। भीषण गर्मी को देखते हुए विकास अधिकारियों को आगामी सात दिवस में सभी कार्यस्थलों पर छाया के लिए समुचित व्यवस्था करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी प्रकार लगभग सभी कार्यस्थलों पर मेडिकल किट उपलब्ध पाए गए। सभी ब्लॉक सीएमएचओ को भी मनरेगा कार्यस्थलों पर आगे भी नियमित रूप से मेडिकल किट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!