बीकानेर। महंगाई से राहत देने का संकल्प देने हेतु राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं महंगाई राहत कैंप का आज मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने वाले लोगों से बातचीत भी की। बीकानेर में लगे एक महंगाई राहत कैंप में योजना का लाभ लेने आई महिला ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्हें गारंटी कार्ड की जगह पर्ची दी गई है जिस पर क्षुब्ध होकर पास खड़े संभागीय आयुक्त नीरज के पवन और गारंटी कार्ड बना कर दे रहे कर्मचारी से गहलोत ने सवाल दागा? उन्होंने अधिकारियों से साफ कहा कि यह सेवा का कार्य है तथा इसमें किसी प्रकार की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी।गारंटी कार्ड कम पड़ने की बात कहने पर उन्होंने कहा कि जनता को लाभ मिलना प्राथमिकता है।
हालांकि आने वाले चुनाव के मद्देनजर यह महंगाई राहत कैंप कितना राहत देने वाला साबित होगा यह तो वक्त बताएगा परंतु यह जरूर है कि आज मुख्यमंत्री के दौरे से महंगाई राहत कैंप के अंतर्गत दी जाने वाली योजनाओं के कार्य को गति मिली है। गौरतलब है कि इस महंगाई राहत कैंप में विभिन्न योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं ताकि प्रत्येक व्यक्ति को राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके अब देखना यह है कि ये राहत कैंप क्या केवल चुनावी तैयारी साबित होते हैं या इनका लाभ राजस्थान के प्रत्येक गांव में बैठे वाशिंदे तक पहुंचता भी है या नहीं.?











Add Comment