NATIONAL NEWS

महापौर सुशीला कंवर जयपुर प्रवास पर मुख्यमंत्री, यूडीएच मंत्री सहित कई मंत्रियों से की मुलाकात

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित दो दिन से जयपुर प्रवास पर है। राजधानी के प्रवास के दौरान महापौर मुख्यमंत्री, यूडीएच मंत्री सहित तमाम मंत्रियों तथा जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर रही है। मुख्यमंत्री से राजस्थान विधानसभा में महापौर की हुई मुलाकात में नगर निगम से जुड़े कई विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। महापौर ने मुख्यमंत्री से राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और आगामी बजट में विशेष अनुदान बाबत चर्चा की। महापौर ने लंबित मुख्यमंत्री आवास योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में भी चर्चा की। मुख्यमंत्री भजनलाल ने आगामी बजट के साथ महापौर को निरंतर सरकार से सकारात्मक सहयोग और हर संभव वित्तीय एवं अन्य संसाधन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
महापौर ने यूडीएच एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा से भी मुलाकात की। महापौर ने यूडीएच मंत्री से नगर निगम में रिक्त पदों पर पदस्थापन, कमेटियों के संबंध में लंबित वाद का समाधान, विभिन्न विभागों से लंबित राजस्व प्राप्ति सहित महापौर के प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकारों के संबंध में स्पष्ट आदेश आदि विषयों पर चर्चा की। महापौर की प्रथम औपचारिक मुलाकात में मंत्री झाबर सिंह ने सभी कमियों को दूर करने और जल्द ही राजस्थान के सभी महापौर से वन टू वन संवाद आयोजित करने का आश्वासन दिया।
महापौर ने केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, देवाराम ओटासी, मदन दिलावर सहित कई मंत्री एवं अधिकारियों से मुलाकात की। महापौर ने बताया की अपने बाकी 1 साल के कार्यकाल में अब तक के लंबित सभी प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के साथ नगर निगम के राजस्व प्राप्ति के अवसरों को बढ़ाते हुए आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ आमजन की सुविधा के लिए भी काम किया जाएगा। बदलते समय के साथ आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए शहर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!