कोटा। बालिका एवं उत्थान के लिए विगत एक दशक से कार्य कर रही करिश्मा हाड़ा ने आज कोटा प्रवास के दौरान लोकसभा अध्यक्ष बिरला जी से शिष्टाचार भेंट कर अपने कार्यों का प्रतिवेदन सोंपा मुलाक़ात के दौरान उन्होंने अपनी उपलब्धियाँ तथा वंचित महिलाओं के लिए किए गए कार्य की जानकारी दी।मुलाक़ात के दौरान हाड़ा ने बिरला जी से हाड़ौती क्षेत्र में वंचित दमित एवं कमजोर महिला वर्ग के लिए काम करने व सेवा करने की इच्छा ज़ाहिर की।हाड़ा ने कहा की चूँकि मैं हाड़ौती की बेटी हूँ इसलिए देश विदेश में घूमने व अपनी सेवाएँ देने के बाद मुझे अपनी मिट्टी बुला रही है।इसलिए जीवन के कुछ वर्ष हाड़ौती की बेटियों की सेवा व सहयोग कर बेटी होने का अपना फ़र्ज़ व धर्म निभाना चाहती हूँ।हाड़ा ने बताया कि वे शिक्षा क्षेत्र में महिला स्वावलम्बन में ग्रामीण पर्यटन में महिलाओं को कैसे जोड़ा जाए तथा हाड़ौती की बेटी को किस प्रकार सशक्त बनाया जाए इसमें बिरला जी से संक्षेप में चर्चा हुई।करिश्मा हाड़ा पूर्व मिस राजस्थान रह चुकी है वर्तमान में 20 से अधिक संस्थाओं की ब्रांड ऐम्बैसडर है।

Add Comment