NATIONAL NEWS

महिला एसएचजी उत्पादों को व्यापक बाजार उपलब्ध करवाने का बेहतरीन प्लेटफार्म है अमृता हाट मेला- डॉ बाघमार :संभाग स्तरीय अमृता हाट मेला प्रारंभ

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


10 नवंबर तक चलेगा मेला


बीकानेर, 4 नवंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार ने कहा कि देश और समाज के विकास के लिए महिलाओं को आर्थिक सशक्तीकरण के और अवसर प्रदान करने होंगे। राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है।
जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में सोमवार को संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ बाघमार ने यह बात कही। डॉ बाघमार ने कहा कि महिलाओं ने साहित्य, विज्ञान, समाज सेवा, राजनीति, उद्यमिता सहित हर क्षेत्र में स्वयं को स्थापित किया है। उद्यमिता और कौशल विकास के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक सशक्तीकरण के नए अवसर मिले, इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा सतत प्रयास किये जा रहे हैं। लाडो योजना के तहत सहायता राशि को बढ़ाकर एक लाख रुपए किया गया है। बजट में भी महिलाओं को केंद्र में रखकर कई अभिनव योजनाएं प्रारंभ की गई है। जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता विभाग को अमृता हाट मेले के आयोजन के लिए बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि महिला उत्थान से जुड़ी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र महिला को मिले यह सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप के उत्पादों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से भी विपणन के मंच उपलब्ध करवाएं तथा उद्यमिता में रुचि रखने वाली महिलाओं को उद्यमिता प्रशिक्षण भी दिए जाएं।
महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित ने अमृता हाट मेले को महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार उत्पादों के विपणन का बेहतरीन प्लेटफार्म बताते हुए कहा कि इन मेलों के माध्यम से ग्रामीण अंचल की महिलाओं को सशक्त बनने का अवसर मिला है। इन मंचों के जरिए महिला सशक्तीकरण के नए विचार साझा हों। राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील करते हुए महापौर ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में सतत् प्रयासरत है।
संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने कहा कि अमृता हाट मेलों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए, जिससे अधिक से अधिक लोग इन मेलों से जुड़ें तथा महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप के उत्पादों की बिक्री बढे।
इससे पहले डॉ बाघमार, संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि सहित नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष,नगर विकास न्यास सचिव अपर्णा गुप्ता, सीईओ जिला परिषद सोहनलाल,
सहित अन्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से अमृता हाट मेले का उद्घाटन किया गया।
महिला अधिकारिता उपनिदेशक डॉ अनुराधा सक्सेना ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा मेले की रूपरेखा से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि 10 नवंबर तक चलने वाले इस मेले में प्रदेश के विभिन्न जिलों के 130 से अधिक महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने उत्पादों को लेकर उपस्थित हुई हैं।

दुकानों का अवलोकन कर हौंसला अफजाई की
राज्य मंत्री ने इस दौरान महिला स्वयं सहायता समूहों की स्टॉल्स का अवलोकन किया प्रदर्शित उत्पादों की जानकारी ली तथा महिलाओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि यहां महिलाओं की सुरक्षा के समस्त बंदोबस्त किए गए हैं। अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूह इस प्रकार के मेलों से जुड़ कर अपने व्यापार को नया बाजार उपलब्ध करवाएं। डॉ बाघमार ने मेले में प्रदर्शित उत्पादों की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं का हुनर और आत्मविश्वास समाज की अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणादायक है। कार्यक्रम में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मंजू नैण गोदारा,उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सुभाषबिश्नोई, जिला पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा, सहित सत्य प्रकाश आचार्य, विजय आचार्य, सुमन छाजेड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!