बीकानेर। पुरानी गिनानी स्थित किड्स कैसल स्कूल में दिवाली के मौके पर नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों के साथ दीवाली उत्सव मनाया गया इसी के साथ महिला हुनर बीइंग मानव फाउंडेशन की ओर से बच्चों के लिए ड्राइंग कंपटीशन रखा गया। स्कूल की अध्यापिका खुशबू व्यास तथा शिवानी व्यास ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारी रेशमा वर्मा जी का मोमेंटो देकर सम्मान किया और इसी के साथ सभी विद्यार्थियों ने अतिथियों को श्लोक और मंत्र सुनाए । रेशमा वर्मा जी ने सभी बच्चों को उपहार बांटे तथा ड्राइंग कंपटीशन के फर्स्ट सेकंड थर्ड विनर को अवार्ड देकर सम्मानित किया ।खुशबू जी ने रेशमा वर्मा का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया।







Add Comment