NATIONAL NEWS

महिला हुनर प्रशिक्षण केन्द्र का सर्टिफिकेट वितरण समारोह, 180 प्रतिभागी हुए शामिल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। स्पर्धाएं आपकी कार्यशैली में निखार लाती हैं और हुनर आपको आत्मनिर्भर बनाता है। यह बात बीकानेर की जानी-मानी चिकित्सक डॉ. नीलम भार्गव ने महिला हुनर प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा सर्टिफिकेट वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। डॉ. नीलम ने कहा कि प्रत्येक महिला में इतनी काबिलियत होती है कि वह अकेली अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकती है, आवश्यकता होती है केवल प्रोत्साहन और हिम्मत की। महिला हुनर प्रशिक्षण केन्द्र की निर्देशिका रेशमा वर्मा ने बताया कि विभिन्न प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली एवं प्रतियोगिता में शामिल करीब 180 महिलाओं व बालिकाओं को सर्टिफिकेट एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। समारोह के मुख्य अतिथि बालसंत श्रीछैलविहारी महाराज, समाजसेवी अयूब सोढा, डॉ. नीलम भार्गव, डॉ. पुष्पा, पत्रकार पवन भोजक, गौसेवी पृथ्वीसिंह पंवार, मदनमोहन मल्ल, सबला कुटुम्ब से वीणा, राजकुमारी रही। डायरेक्टर रेशमा वर्मा ने बताया कि समारोह में हेयर स्टाइल, मेकअप स्टाइल, नेल आर्ट, साड़ी स्टाइल, मेहंदी, पारम्परिक वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें निर्णायक की भूमिका डॉ. शिवालिका भार्गव ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन उमेश वर्मा व ज्योति स्वामी ने किया। समारोह में श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला, नागौर, सूडसर, देशनोक, नोखा आदि क्षेत्रों से विभिन्न प्रतियोगी शामिल हुए। प्रत्येक प्रतियोगिता टॉप-5 विनर्स को पुरस्कृत किया गया। समारोह में ममता मोदी, जाह्नवी, शीतल, रेखा वैष्णव, रितिका सोनी, चंचल सैन, अलका, मधु मोहता, सुमन अनेजा, खुश्बू, ललिता, सरोज जांगिड़ की सहभागिता रही।

रोजाना लाखों रुपए की ऑक्सीजन पर्यावरण से मिल रही नि:शुल्क : श्रीछैलविहारी महाराज
महिला हुनर प्रशिक्षण सर्टिफिकेट वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए बालसंत श्रीछैलविहारी महाराज ने कहा कि रोजाना लाखों रुपए की ऑक्सीजन पर्यावरण से हमें नि:शुल्क मिल रही है। पर्यावरण बचेगा तभी ऑक्सीजन मिलेगी और ऑक्सीजन मिलेगी तो ही हमारें सांसें चलेगी। श्रीछैलविहारी महाराज ने पर्यावरण संरक्षण की महत्ता को बताते हुए उपस्थित सभी जनों से पौधरोपण कर पर्यावरण एवं प्रकृति को संरक्षित करने की बात कही। समारोह में 100 से अधिक तुलसी पौधों का वितरण किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!