माध्यमिक शिक्षा सेकंड ग्रेड टीचर के लिए आज होने वाला GK का पेपर निरस्त, सुबह 9 बजे शुरू होनी थी यह लिखित परीक्षा
अजमेर: RPSC से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है. माध्यमिक शिक्षा सेकंड ग्रेड टीचर के लिए आज होने वाला GK का पेपर निरस्त हो गया है. यह लिखित परीक्षा आज सुबह 9 बजे से शुरू होनी थी. लेकिन RPSC को उदयपुर में गड़बड़ी होने की आशंका हुई. इसके बाद RPSC ने फिलहाल इस पेपर को निरस्त किया है. आपको बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की तरफ से राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा 21 दिसंबर 2022 से लेकर 27 दिसंबर 2022 तक आयोजित कराई जा रही थी.
जयपुर। इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जंहा लाखों अभ्यर्थीयों के लिए निराशा की खबर है, जिसमे राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत चौथे दिन शनिवार को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होने वाले सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इसके पीछे का कारण पेपर लीक होना माना जा रहा है। यह परीक्षा 1193 परीक्षा केंद्रों पर होनी थी। दोपहर 2 से 4.30 बजे तक विज्ञान विषय की परीक्षा 461 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
जिला और यहां बनाए गए परीक्षा केंद्र
अजमेर-90, अलवर-83, बांसवाड़ा-50, बारां-25, भरतपुर-78, भीलवाड़ा-29, बीकानेर-42, बूंदी-20, चित्तौड़गढ़-23, चुरू-49, दौसा-38, धौलपुर-14, डूंगरपुर-36, हनुमानगढ-47, जयपुर-220, जैसलमेर-10, झालावाड-17, झुंझुनू-66, जोधपुर-99, कोटा-69, नागौर-20, पाली-30, प्रतापगढ-19, राजसमंद-12, सिरोही-13, श्रीगंगानगर-35, टोंक-32 एवं उदयपुर-100
अब तक ये हुए एग्जाम…
21 दिसंबर 2022 को प्रातः 9 से 11 बजे तक सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान तथा दोपहर 2 से 4.30 बजे तक सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन हुआ।
22 दिसंबर 2022 को प्रातः 9 से 11 बजे तक ग्रुप बी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान परीक्षा तथा 2 से 4.30 बजे तक हिन्दी विषय की परीक्षा हुई।
23 दिसंबर 2022 को प्रातः 9 से 11.30 बजे तक अंग्रेजी एवं दोपहर 2 से 4.30 बजे तक उर्दू विषय की परीक्षा हुई।
आज ये होने थे
24 दिसंबर 2022 को प्रातः 9 से 11 बजे तक ग्रुप-सी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान परीक्षा स्थगित।
24 दिसंबर 2022 को दोपहर 2 से 4.30 बजे तक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
आगामी दिनों में ये होंगे
26 दिसंबर 2022 को प्रातः 9 से 11.30 बजे तक संस्कृत विषय एवं दोपहर 2 से 4.30 बजे तक गणित विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
पंजाबी विषय की परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर 2022 को प्रातः 9 से 11.30 बजे तक किया जाएगा।











Add Comment