जोधपुर। मास्टरशेफ फेमिना 2023 का सेमीफाइनल जोधपुर के कस्तूरी ऑर्चिड में रविवार को प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा।सेमीफाइनल में राजस्थान के 5 शहरों से विजित लगभग 35 प्रतिभागी विभिन्न व्यंजन बनाकर एक दूसरे को कड़ी प्रतिस्पर्धा देंगे। फेमिना वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापक रश्मि चौहान ने बताया कि सेमी फाइनल राउंड में कोटा, बीकानेर, जयपुर, उदयपुर तथा जोधपुर के प्रतिभागी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। जोधपुर के कस्तूरी आर्चिड में होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री उमेद मल सिंघवी, श्रीमती नीलम मूंदड़ा तथा श्री शिव कुमार सोनी होंगे। जबकि प्रतियोगिता में निर्णायक डॉ सौरभ शर्मा मुरली मनोहर गुप्ता तथा शेफ इरफान खान होंगे।उल्लेखनीय है कि मास्टरशेफ फेमिना 2023 में राजस्थान की छिपी हुई प्रतिभाओं ने भाग लेकर अपनी व्यंजन कला का प्रदर्शन किया है। उल्लेखनीय है कि ये प्रतियोगिता रोटरी आद्या बीकानेर के सहयोग से आयोजित की जा रही है।इस कार्यक्रम के सहयोगी चन्द्रा ग्रुप ऑफ होटल्स, कृष्णा बोरकर सूर्या नमकीन, , कुचिना भानु फ़ूड प्रोडक्शन, वी एस जी एकुमेंट इंडियन ऑयल फिएस्टा बेकरी जोधपुर मोमेन्टो ग्राफर जोधपुर आदि है।










Add Comment