बीकानेर। माहवारी से जुड़ी उड़ान योजना को लेकर डूंगर महाविद्यालय में फील्ड वर्क के तहत तीन दिवसीय वर्कशॉप आज से प्रारंभ हुई । आगामी 1 फरवरी तक चलने वाली इस वर्कशॉप के प्रथम दिन डूंगर कॉलेज के विद्यार्थियों ने इस समस्या पर आमजन से बातचीत की तथा समाज की भ्रांतियों के निवारण का प्रयास किया। वर्कशॉप की आयोजक एवं डूंगर कॉलेज में
अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर डॉक्टर सोनू शिवा ने बताया कि उड़ान योजना पर चुप्पी तोड़ने को लेकर डूंगर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा चर्चा की गई ।इस पर एक नवाचार के रूप में फील्ड वर्क के रूप में इस तीन दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया।जिसमें विद्यार्थियों ने पुरुषों एवं औरतों से माहवारी जैसे विषय पर बात की तथा एक डाटाबेस तैयार किया। वर्कशॉप से जुड़े महारानी सुदर्शना महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ अविनाश जोधा ने बताया कि इस विषय को लेने का सबसे बड़ा कारण यह रहा कि समाज में आज भी इस पर बात करने को लेकर एक संकोच है इस समस्या से युवा पीढ़ी को जोड़ते हुए ग्रास रूट लेवल पर यह योजना तैयार की गई। वर्कशॉप से जुड़े समन्वयक और कलाकार अरविंद जोधा ने बताया कि उनके एनजीओ द्वारा पीरियड्स और मर्दानगी जैसी समस्याओं पर युवा पीढ़ी कार्य कर रही है । इसी सोच के मद्देनजर आमजन से बाइट्स एकत्र की गई है तथा इस पर एक फिल्म बनाने की योजना है ताकि समाज की भ्रांतियां छूटे और नई पीढ़ी इन समस्याओं के समाधान में एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर सके। इस वर्कशॉप में सकारात्मक भूमिका निभाने वाले युवा कार्यकर्ताओं जयकिशन और दिव्या ने बताया कि बातचीत में महिलाओं ने अपने कई अनुभव उनके साथ बांटे , मूवी बनाकर समाज को इस समस्या से मुक्त कराने और सरकार की उड़ान योजना को सफल बनाने को लेकर इस मिशन को अपनाया गया है।








Add Comment