DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

मिसाइलें, हेलीकॉप्टर, टैंक और ड्रोन… कभी देखा है आतंकवादियों का युद्धाभ्यास, इनका दुश्मन कौन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*मिसाइलें, हेलीकॉप्टर, टैंक और ड्रोन… कभी देखा है आतंकवादियों का युद्धाभ्यास, इनका दुश्मन कौन*

*REPORT BY SAHIL PATHAN*


यमन में सक्रिय हूती विद्रोहियों ने खाड़ी देशों में आतंक पैदा कर रखा है। इनकी ताकत इतनी ज्यादा है कि सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देश भी इनसे खौफ खाते हैं। हूती विद्रोहियों की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इनके पास बैलिस्टिक मिसाइलों से लेकर, हेलीकॉप्टर मोर्टार और टैंक तक हैं। इन के पास लंबी दूरी तक हमला करने वाले ड्रोन भी हैं।
*यमन के हूती विद्रोहियों ने किया सैन्य अभ्यास*
हूती विद्रोहियों ने हाल में ही सैन्य अभ्यास आयोजित किया था। इन विद्रोहियों को सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात समेत कई देशों में आतंकवादी समूह का दर्जा दिया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी आतंकी संगठन ने युद्धाभ्यास किया है।
*हूती विद्रोहियों ने बैलिस्टिक मिसाइल दागकर दिखाई ताकत*
हूती विद्रोहियों ने सैन्य अभ्यास के दौरान बैलिस्टिक मिसाइलों को फायर कर शक्ति प्रदर्शन भी किया। हूती विद्रोही हेलीकॉप्टर से उतरे और कमांडो स्टाइल में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया।
*ड्रोन से बम गिराकर नष्ट किया दुश्मन का ठिकाना*
हूती विद्रोहियों ने ड्रोन के जरिए जमीन पर बम गिराकर दुश्मन के ठिकानों पर हमला करने का भी प्रदर्शन किया। उनके पास लंबी दूरी तक हमला करने में सक्षम ड्रोन मौजूद हैं, जिनसे वे सऊदी अरब और यूएई पर हमला करते रहे हैं।
*हूती विद्रोहियों के पास हेलीकॉप्टर और मिसाइलें*
दुनिया में बहुत ही कम आतंकी संगठन ऐसे हैं, जिनसे पास टैंक, बैलिस्टिक मिसाइलें, लंबी दूरी तक हमला करने वाले ड्रोन, मिलिट्री ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टर और हैवी मशीनगन मौजूद हैं। हूती विद्रोहियों के पास ईरान से आए ये सभी हथियार मौजूद हैं।
*यमन में 2015 से जारी है गृह युद्ध*
यमन में साल 2015 से संघर्ष जारी है। हूती विद्रोहियों ने तब यमन की राजधानी सना पर कब्जा कर लिया था, तब राष्ट्रपति अब्दरबू मंसूर हादी को देश छोड़कर भागना पड़ा था। बाद में हूती विद्रोहियों से सना को तो खाली करवा लिया गया, लेकिन देश के अधिकतर हिस्सों पर अब भी उनका कब्जा है।
*यमन के हूती विद्रोहियों के पास भारी मात्रा में ईरानी हथियार*
हूती विद्रोही काफी ताकतवर हैं। उनके पास भारी मात्रा में ईरानी हथियार मौजूद हैं। इनमें बम, मिसाइलें, ड्रोन, टैंक, हेलीकॉप्टर और मोर्टार तक शामिल हैं। अधिकतर हथियार यमनी सेना से छीने हुए हैं।
*यमनी सरकार का समर्थन करता है सऊदी अरब*
यमन का पड़ोसी सऊदी अरब राष्ट्रपति हादी का समर्थन करता है। यही कारण है कि 2015 में सऊदी अरब ने कई खाड़ी देशों से गठबंधन कर यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ हवाई हमले शुरू किए थे। इसके जवाब में हूती विद्रोही भी सऊदी अरब पर मिसाइल और ड्रोन हमले करते रहे हैं।
*टैंक भी ऑपरेट करते हैं हूती विद्रोही*
हूती विद्रोही यमनी जमीन पर टैंक के साथ भी गश्त करते हैं। उन्होंने युद्धाभ्यास दौरान भी इनका खूब इस्तेमाल किया।
*हूती विद्रोहियों के पास एमआई-17 हेलीकॉप्टर*
यमन के हूती विद्रोहियों के पास रूस में बना एमआई-17 हेलीकॉप्टर भी है। इस हेलीकॉप्टर को हूती विद्रोहियों ने यमनी सेना से छीना था।
*मोर्टार से हमले की तैयारी में हूती विद्रोही*
हूती विद्रोहियों के पास सेना से छीने हुए मोर्टार भी हैं। इनका इस्तेमाल दूर तह बम हमला करने के लिए किया जाता है

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!