NATIONAL NEWS

मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में फंदे पर झूलता मिला युवक का शव

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में एक युवक का शव मिला है। शव को फिलहाल पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है। बताया जा रहा है कि यह शव चार से पांच दिन पुराना है। मृतक की पहचान रामपुरा बस्ती गली नं नौ निवासी चैन सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक के परिजन बाहर गए हुए थे। सूचना मिलने के बाद मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस व असहाय सेवा संस्थान और खादिम खिदमतगार सोसायटी के सेवादार मौके पर पहुंचे और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाकर पीबीएम भिजवाया।सूचना मिलने पर असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत व मो जुनैद
ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी की एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुँचे ।।
शव की दुर्गंध व स्तिथि देखने से तीन चार दिन पुराना लग रहा है ।।संबंधित थाना मुक्ताप्रसाद थाना एसआई राजेंद्र कुमार , महेश जोईया, जसवंत जी आदि पुलिस की जाँच व निगरानी में शव को उतारकर पी बी एम अस्पताल लेजाकर डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया ।असहाय सेवा संस्थान, बीकानेरराजकुमार खड़गवावत, मो जुनैद,ताहिर हुसैन, रमजान,मो सतार, आसुराम आदि।ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटीहाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयेब भाई मौके पर मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!