NATIONAL NEWS

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में पंजीकरण करवाने का 31 जुलाई अन्तिम दिन

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

31 को नहीं करवाया नवीनीकरण, तो नि:शुल्क इलाज के लिए करना पड़ेगा तीन महीने इन्तजार

बीकानेर, 30 जुलाई। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का 1 अगस्त से लाभ लेने के लिए पंजीयन करवाने के लिए अब केवल एक दिन शेष हैं। 31 जुलाई तक पंजीकरण करवाने वाले परिवार 1 अगस्त से से नि:शुल्क इलाज पाने के लिए पात्र हो जाएंगे जबकि 31 जुलाई तक नवीनीकरण नहीं करवाने वालों को नि:शुल्क इलाज के लिए तीन माह का इन्तजार करना होगा। पंजीकरण से वंचित परिवार स्वयं की एसएसओ आईडी या ई-मित्र के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्राय: यह देखने में आया है कि कोई जरूरतमंद परिवार इलाज करवाने के लिए अस्पताल में जाता है, तो उसे पता लगता है कि उसका मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना कार्ड की अवधि समाप्त हो गई है। ऐसे में उस परिवार को नवीनीकरण के लिए अगली पंजीकरण दिनांक का इन्तजार करना पड़ता है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि ऐसी स्थिति से बचने के लिए हमें समय पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में नवीनीकरण करवाना आवश्यक है। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि निशुल्क श्रेणी के अतिरिक्त परिवार नवीनीकरण के लिए परिवार मात्र 850 रुपए प्रीमियम जमा करवाकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना में पंजीयन करवाने के बाद राज्य सरकार की तरफ से बीमित परिवार को 25 लाख रूपए तक का निशुल्क इलाज मिल सकेगा। इसके साथ-साथ ही मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना के तहत दुर्घटना के कारण होने वाली मृत्यु की स्थिति में परिवार को 10 लाख रूपए एवं दुर्घटना में पूर्ण क्षति (अपंगता) होने पर तीन लाख एवं डेढ़ लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा भी निशुल्क मिलेगा। योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक ईशान पुष्करणा ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में कैंसर के उपचार हेतु 73 डे-केयर पैकेज भी लागू किए गए हैं। इनके अंतर्गत मरीज को एडमिशन के दिन ही उपचार उपरांत डिस्चार्ज किया जा सकेगा। इन पैकेज में बीमा कम्पनी द्वारा दो घंटों के भीतर प्री-ऑथ अप्रूवल प्रदान की जावेगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!