NATIONAL NEWS

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य रक्तदान शिविरों में हुआ 633 यूनिट रक्तदान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 15 दिसंबर। राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर रविवार को राज्य भर सहित जिले में भी मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें कुल 633 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत ने उप जिला अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया तथा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। उप जिला अस्पताल खाजूवाला में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल द्वारा किया गया। उन्होंने राज्य सरकार की फ्लैगशिप कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए आमजन को अधिकाधिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। बीकानेर के वृंदावन रेजीडेंसी में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन पूर्व मंत्री श्री सीआर चौधरी द्वारा किया गया। संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन प्रमाण पत्र वितरित करके किया। डॉ गुप्ता ने बताया कि जिले में गंगाशहर रोड स्थित वृंदावन रेजिडेंसी, उप जिला चिकित्सालय श्रीडूंगरगढ़, संजीवनी रक्त वाटिका, जीवन ज्योति ब्लड सेंटर बीकानेर, उप जिला चिकित्सालय कोलायत, उप जिला चिकित्सालय नोखा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लूणकरणसर, संजीवनी ब्लड सेंटर बीकानेर, उप जिला अस्पताल खाजूवाला तथा सीएचसी नापासर सहित कुल 10 मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य रक्तदान शिविरों का सफल आयोजन हुआ जिसमें कुल 633 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। खाजूवाला शिविर में सर्वाधिक 113 यूनिट जबकि श्रीडूंगरगढ़ में 103 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। पीबीएम ब्लड बैंक, जन सेवा संस्थान, जीवन ज्योति ब्लड सेंटर, संजीवनी ब्लड केंद्र तथा बीकाणा ब्लड सेंटर द्वारा विभिन्न शिविरों में रक्त संग्रहण का कार्य किया गया।

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों में ग्रामीणों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
जिले सभी नौ पंचायत समितियां में से एक-एक गांव में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों का शुभारंभ हुआ। शिविरों में ग्रामीणों को घर के नजदीक ही निशुल्क इलाज, निशुल्क दवा, निशुल्क जांच, टेली कंसल्टेशन, आयुष्मान ई केवाईसी, निक्षय पोषण पंजीकरण, टीबी स्क्रीनिंग, एनसीडी स्क्रीनिंग, कुष्ठ रोग स्क्रीनिंग, नेत्र रोग जांच, दंत रोग जांच जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई गई। सीएमएचओ डॉ गुप्ता ने बताया कि जिले में केसर देसर जाटान, अक्कासर, बीकमपुर, शेखसर, उदरासर, बादनू, मूलवास सीलवा, अमरपुरा व दंतोर में यह शिविर लगाए गए। उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष, सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता व योगेश शर्मा ने अक्कासर में आयोजित शिविर का अवलोकन किया। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने श्री डूंगरगढ़ के उदरासर में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश जनागल ने पांचू के मूलवास सीलवा शिविर का अवलोकन किया जबकि डॉ सी एस मोदी खाजूवाला निरीक्षण करने पहुंचे।
डॉ गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक ग्रामीण पीएचसी सीएचसी पर 15 दिसम्बर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविर तीन चरणों में आयोजित होंगे। प्रथम चरण में सभी पीएचसी और सभी सीएचसी पर शिविर लगेंगे। द्वितीय चरण में सभी पंचायत समिति मुख्यालय पर सबसे बड़े चिकित्सालय में एक-एक फॉलोअप शिविरों का आयोजन होगा। तीसरे चरण में जिला अस्पतालों में एक-एक रैफरल शिविर लगेगा। सप्ताह में प्रत्येक सोमवार और गुरूवार को एमसीएचएन दिवस होने और शनिवार-रविवार अवकाश होने के कारण शिविरों का आयोजन नहीं होगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!