NATIONAL NEWS

मुख्यमंत्री ने बरकतुल्लाह खान स्टेडियम के रिनोवेशन कार्य का किया अवलोकन, कहा-अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभी सुविधाएं उपलब्ध हों

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

मुख्यमंत्री ने बरकतुल्लाह खान स्टेडियम के रिनोवेशन कार्य का किया अवलोकन, कहा-अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभी सुविधाएं उपलब्ध हों
जोधपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा करवाए जा रहे अपग्रेडेशन व रिनोवेशन कार्यों का अवलोकन किया. राज्य बजट 2021-22 के तहत इस मैदान में अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन के उद्देश्य से विकास कार्य कराए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री गहलोत ने कार्यों के प्लान व ले-आउट की जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता व जेडीए आयुक्त डॉ. इंद्रजीत यादव से जानकारी ली. उन्होंने मुख्य मैदान में लगाई हरी घास एवं प्रैक्टिस पिचों का अवलोकन किया. जिला कलेक्टर व जेडीए आयुक्त ने मुख्यमंत्री गहलोत को बताया कि मुख्य मैदान में लेवलिंग, नई घास लगाने, प्रैक्टिस मैदान निर्माण एवं इनमें इरिगेशन सिस्टम का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है.मुख्यमंत्री गहलोत ने साउथ पैवेलियन में वीआईपी कक्षों, अंपायर कक्ष एवं पैवेलियन निर्माण के बारे में जानकारी ली. जिला कलेक्टर व जेडीए आयुक्त ने बताया कि साउथ पैवेलियन का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है. वीआईपी कमरे व अंपायर रूम रिनोवेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. पैवेलियन में फिनिशिंग का कार्य प्रगति पर है, जिसके 15 अप्रैल तक पूर्ण होने की संभावना है.उन्होंने नॉर्थ पैवेलियन व वेस्ट पैवेलियन में करवाए जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी ली. अधिकारियों ने बताया कि स्टेडियम में विभिन्न प्रकार के फर्नीचर एवं उपकरणों का ऑर्डर दिया जा चुका है. सिविल कार्य पूर्ण होने के बाद सप्लाई की जानी है. स्टेडियम में कुर्सी लगाने के लिए डिजाइनिंग कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. स्टील स्ट्रक्चर निर्माण कार्य प्रगति पर है. साउथ पैवेलियन व नॉर्थ पैवेलियन में विद्युतीकरण, लिफ्ट, फायर फाइटिंग, एयर कंडीशनिंग कार्य व मुख्य मैदान तथा प्रैक्टिस मैदान में फ्लड लाइटिंग आदि कार्य प्रगति पर हैं.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!