NATIONAL NEWS

‘मेरा स्वास्थ्य- मेरी जिम्मेदारी’ एकदिवसीय महिला स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। शांत – क्रांति महिला संघ व पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं के लिए एक दिवसीय कार्यशाला व संवाद कार्यक्रम का आयोजन नवकार भवन में किया गया, जिसका विषय ‘मेरा स्वास्थ्य-मेरी जिम्मेदारी ‘ था।
शांत – क्रांति महिला संघ की श्रीमती विनीता सेठिया जी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. पुष्पा शर्मा उपस्थित रहीं। श्रीमती मुकुल दस्साणी व प्रियंका बांठिया ने शांत – क्रांति महिला संघ सदस्यायों के साथ मिलकर सुंदर स्वागत गीत के साथ डॉ. पुष्पा शर्मा का भव्य स्वागत किया। डॉ. पुष्पा शर्मा ने महिला स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों यथा अनियमित माहवारी, सोरियासिस, बालों की समस्या, पी सी ओ डी आदि को उपस्थित सभी महिलाओं के साथ साझा किया।
संस्था अध्यक्षा विनीता सेठिया ने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम में एम पी एस पी एस की चेयरमैन व सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अनुसुईया शर्मा भी उपस्थित रहीं। मंच संचालन मीना दस्साणी व कुशल व्यवस्थापन ललिता सेठिया तथा अल्पाहार की व्यवस्था श्री विनोद सेठिया व प्रत्यक्ष दस्सानी द्वारा की गई। शांत – क्रांति महिला संघ की टीम ने मुख्य अतिथि व समस्त उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!