बीकानेर ।अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आज बीकानेर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का मुख्य समारोह राजकीय महारानी उच्च माध्यमिक विद्यालय में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी के सान्निध्य में आयोजित हुआ। कार्यकम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने पर 100 प्रतिभावान एवं मेधावी बालिकाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बीकानेर के ग्रामीण से शहरी सात ब्लॉक के 70विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं द्वारा विद्यालय वार स्टॉलें भी लगाई गई। कार्यक्रम में विभिन्न ब्लॉक से आई शहरी एवम ग्रामीण छात्राओं ने भी अपने अपने विचार अभिव्यक्त किए।
कार्यक्रम में पधारे उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि राज्य में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस” मेरी बेटी मेरा अभिमान “थीम के साथ संपूर्ण राजस्थान में मनाया जा रहा है। जिसके तहत राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है ।इसी आधार पर उच्च शिक्षा में बालिकाओं हेतु राजकीय महाविद्यालय में शिक्षण शुल्क 2019 से ही माफ किया जा चुका है, साथ ही बालिकाओं को दी जाने वाली स्कूटी योजना का विस्तार कर बालिकाओं को प्रतिवर्ष राज्य में 12500 स्कूटी का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बालिकाओं के उत्थान एवं शिक्षा हेतु विभिन्न योजनाएं बनाने को प्रयासरत है ।
इस दौरान भारत सहित संपूर्ण राजस्थान में कोयले की कमी के कारण होने वाले बिजली संकट के बारे में पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि कोयले की कमी के चलते मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बिजली विभाग से बातचीत की गई है तथा उनके द्वारा स्वयं इसकी मॉनिटरिंग का कार्य किया जा रहा है ताकि राजस्थान पर इस संकट का कम से कम असर पड़े ।उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार इस दिशा में लगातार प्रयासरत है।
Add Comment