
बीकानेर। अयोध्या में भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के उपलक्ष्य में 22 जनवरी 2024, सोमवार को श्री राम गोपाल गोवर्धन दास मोहता धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा प्रसाद वितरण, सुंदरकांड पाठ एवं रामदरबार के फोटो वितरण आयोजन मोहता भवन में किए जाएंगे। ट्रस्ट के व्यवस्थापक योगेश पुरोहित ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा मुख्य ट्रस्टी राजेंद्र कुमार मोहता की प्रेरणा से प्रातः 11 बजे से सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया जाएगा साथ ही भोजन प्रसादी भी रखी जाएगी। इस दौरान ट्रस्ट द्वारा राम दरबार की 20 ईंच × 24 ईंच साईज फ्रेम की तस्वीरें भी वितरित की जाएंगी।










Add Comment