DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए रूस ने जारी की एडवाइजरी, हर तरह से सुरक्षा करने का वादा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चिंतित उनके परिवार वालों, भारत सरकार और खुद उन फंसे हुए लोगों के लिए मंगलवार को राहत भरी खबर आई. रूस ने यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों की मदद के लिए एडवाजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि पैनिक की जरूरत नहीं है. रूस हर तरह से आपकी मदद करेगा.*रूस ने भी दिखाई दोस्ती*बता दें कि रूस भारत का पुराना दोस्त रहा है. भारत ने यूक्रेन के साथ चल रहे विवाद में अमेरिका और अन्य यूरोपीय देशों के दबाव के बावजूद रूस का साथ नहीं छोड़ा है. उसने शुरू से इस मामले में तटस्थ भूमिका निभाई. यही नहीं यूएन में 2 बार रूस के खिलाफ हो रही वोटिंग में भारत ने शामिल न होकर दोस्ती का परिचय दिया. अब रूस ने भी दोस्ती निभाते हुए यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है.*क्यों अचानक पड़ी जरूरत*दरअसल, 1 दिन पहले कुछ वीडियो वायरल हुए थे. इसमें यूक्रेनी पुलिस भारतीयों के साथ रेसिज्म करते हुए दिख रहे थे. बॉर्डर पर खड़े भारतीय स्टूडेंट्स को यूक्रेन के पुलिस वाले पीटते नजर आ रहे थे. इसके अलावा इंडियन स्टूडेंट्स के खाने पीने को लेकर हो रही दिक्कतों का वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके बाद से भारत सरकार एक्शन में आई. सरकार ने 4 केंद्रीय मंत्रियों की टीम यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजे, ताकि फंसे हुए भारतीयों को निकालने का रास्ता तय किया जा सके. इसके अलावा इस मुद्दे को भारत ने यूएन में भी उठाया. इन सबके बीच रूस सरकार आगे आई और भारतीयों की मदद का वादा किया है.*क्या है एडवाइजरी*रूस ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए जो एडवाइजरी जारी की है उसमें कई महत्वपूर्ण बातें शामिल हैं. उसमें इंडियन सिटीजंस की हर तरह से मदद का वादा किया गया है. एडवाइजरी की महत्वपूर्ण बातें.एडवाइजरी में कहा गया है कि किसी भी तरह के नस्लवाद या दंगे की स्थिति में रूसी सैनिकों से संपर्क करें. रूसी सैनिक आपकी हर तरह से मदद करेंगे आपको नस्लवाद और दंगों से भी बचाएंगे.जल्द ही मानवीय गलियारा खोला जाएगा, जिससे आप सभी आराम से अपने देश पहुंच सकेंगे. आपको किसी भी तरह से पैनिक नहीं होना है.ये भी कहा गया है कि रूस दुनिया का सबसे बहुराष्ट्रीय देश है. यहां किसी भी तरह का नस्लवाद नहीं है. ऐसे में आप बेफिक्र होकर हमसे संपर्क करें. हर रूसी आपकी मदद करेगा.रूस के सैनिक या अन्य अधिकारी से आप संपर्क करें, वो आपको हर तरह की मदद पहुंचाएंगे. यही नहीं वो आपको सुरक्षित मॉस्को स्थित भारतीय दूतावासा तक भी पहुंचाएंगे.रूस आपको असीमित शिक्षा के अवसर भी देने को तैयार है. यह सुविधा निशुल्क होगी.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!