DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

यूपी ATS की हिरासत में सीमा हैदर:चाचा और भाई पाकिस्तानी सेना में, सीक्रेट लोकेशन पर पूछताछ; घर की सुरक्षा बढ़ाई गई ! पढ़े मिनट टू मिनट की कार्यवाही

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

यूपी ATS की हिरासत में सीमा हैदर:चाचा और भाई पाकिस्तानी सेना में, सीक्रेट लोकेशन पर पूछताछ; घर की सुरक्षा बढ़ाई गई

पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी में जासूसी का एंगल आ गया है। सीमा को सोमवार को एटीएस ने ग्रेटर नोएडा स्थित उसके घर से हिरासत में ले लिया है। ATS सीमा के साथ ही उसके चार बच्चों और सचिन को भी अपने साथ ले गई है। किसी सीक्रेट लोकेशन पर सीमा से पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, IB यानी इंटेलिजेंस ब्यूरो को इनपुट मिला है कि सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तानी सेना में सूबेदार हैं। उसका भाई भी पाकिस्तानी आर्मी में है। जबकि इससे पहले सीमा ने अपने भाई को लेकर कहा था कि वह सेना में नहीं है, बल्कि सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा है। ATS इस इनपुट की जांच कर रही है कि यह कितना सच है।

IB से इनपुट मिलने के बाद ATS एक्शन में आ गई। सीमा हैदर के पासपोर्ट को भी जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही, उसकी मोबाइल डिटेल्स की भी दोबारा जांच की जा रही है। उधर, नोएडा पुलिस ने सीमा के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। सचिन के परिवार को किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है। सचिन के घरवालों ने दरवाजे बंद कर लिए हैं।

पाक खुफिया एजेंसी ISI से कनेक्शन का शक
सीमा हैदर का मामला जब सामने आया था तो उसके पाकिस्तानी एजेंसी ISI से कनेक्शन की चर्चा हुई थी। हालांकि, बाद में जांच एजेंसियों को इससे जुड़े कोई ठोस सबूत नहीं मिले। इसलिए मामला लव एंगल की तरफ मुड़ गया था। लेकिन अब IB के इनपुट के बाद फिर से जासूसी एंगल पर एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सोमवार को सचिन-सीमा के घर पहुंची। उनसे कुछ देर तक वहीं पूछताछ की गई। इसके बाद उन्हें किसी सीक्रेट लोकेशन पर ले जाया गया।

पुलिस सोमवार को सचिन-सीमा के घर पहुंची। उनसे कुछ देर तक वहीं पूछताछ की गई। इसके बाद उन्हें किसी सीक्रेट लोकेशन पर ले जाया गया।

1 दरोगा, 2 महिला और एक पुरुष कॉन्स्टेबल तैनात
सीमा हैदर के नोएडा के रबूपुरा गांव में स्थित घर पर एक दरोगा, 2 महिला और एक पुरुष कॉन्स्टेबल तैनात हैं। दो शिफ्ट में पुलिसकर्मी यहां रहकर उनके परिवार के लोगों के हर मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं। किसी भी बाहरी को उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है।

सीमा कहीं पाकिस्तानी जासूस जोया तो नहीं…?, ISI से कनेक्शन, फोन टूटने और सिम बदलने की कड़ियां जोड़ रहीं खुफिया एजेंसियां

एक था टाइगर…फिल्म आपने भी देखी होगी। उसमें दो किरदार थे… टाइगर (इंडियन जासूस) और जोया (पाकिस्तानी जासूस)। कुछ इसी तरह की स्टोरी नोएडा से है। यहां टाइगर तो नहीं है, लेकिन सीमा गुलाम हैदर की जोया जैसी कहानी जरूर है।

इस कहानी में लव, गेम, धोखा और जासूसी का एंगल भी है। इंडियन एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि कहीं सीमा हैदर का पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI से तो कोई कनेक्शन नहीं है? उसका फोन क्यों टूटा और उसने सिम क्यों बदला? फर्राटेदार अंग्रेजी, ओवर स्मार्टनेस का राज क्या है? एजेंसियां ऐसे तमाम पहलुओं और कड़ियों को जोड़ने में जुटी हैं।

पाकिस्तान के एक स्थानीय संगठन ने दी थी धमकी
इससे पहले पाकिस्तान के एक स्थानीय संगठन का वीडियो सामने आया था। इसमें वो लोग सीमा को बच्चों सहित पाकिस्तान भेजने के लिए भारत को धमका कह रहे हैं। वो लोग हाथ में बंदूक और बम लेकर सड़क के किनारे बैठे हुए दिख रहे थे। बंदूक दिखाते हुए वो लोग कह रहे थे कि अगर हमारे देश की महिला को वापस नहीं भेजा, तो अंजाम बहुत बुरा होगा। उन्होंने हमले की धमकी भी दी थी। इसके बाद रविवार को कराची में 150 साल पुराने मंदिर को मॉल बनाने के लिए ढहा दिया गया है।

पाकिस्तान के स्थानीय संगठन ने दी थी धमकी।

पाकिस्तान के स्थानीय संगठन ने दी थी धमकी।

सीमा बोली- “आई एम वाइफ ऑफ सचिन”
वहीं सीमा हैदर ने एक टीवी चैनल पर अपने पहले पति गुलाम हैदर को सोमवार को तलाक दे दिया है। गुलाम के आरोपों का जवाब देते हुए सीमा ने कहा कि “आई एम वाइफ ऑफ सचिन”। मेरा तुमसे अब कोई मतलब नहीं है।

तुमको इस बात की जलन है कि मैंने तुमको छोड़ दिया है। वहीं सीमा के पहले पति गुलाम का कहना है, ”मेरे बच्चे अभी नाबालिग हैं। उनको जबरन हिंदू बनाया जा रहा है। जिस तरह से सीमा भारत में घुसी है, भारत सरकार को तुरंत उसको गिरफ्तार कर लेना चाहिए, लेकिन वो ऐसा नहीं कर रहे हैं।”

गौ रक्षा हिंदू दल ने दिया था 72 घंटे का अल्टीमेटम
इधर, गौ रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने रविवार को सीमा को लेकर सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया। नागर ने कहा-सरकार सीमा हैदर को देश से बाहर कर दें, वरना बड़ा आंदोलन किया जाएगा। सीमा कोई साधारण महिला नहीं है, यह पाकिस्तान की जासूस है। यही नहीं, वह देश के लिए बहुत बड़ा खतरा भी साबित हो सकती है।

राजू दास बोले- भारत सरकार पाकिस्तान की हिंदुओं की चिंता करे
अयोध्या स्थित प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने कहा- सीमा हैदर का हवाला देकर डाकुओं ने सिंध में हिंदुओं और मंदिरों पर रॉकेट लॉन्चर दागे हैं। 30 हिंदू बंधक बनाए जाने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम इसकी निंदा करते हैं। हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि जल्द ही वहां के हिंदुओं की चिंता करे नहीं तो हिंदुस्तान में रहने वाले मुसलमानों के लिए भी ठीक नहीं होगा, जिसकी जिम्मेदार यहां की सरकार होगी।

अपने पति सचिन के साथ सीमा हैदर।

अपने पति सचिन के साथ सीमा हैदर।

पबजी गेम से हुई थी सीमा-सचिन की मुलाकात
करीब 3 साल पहले पबजी गेम के जरिए सीमा हैदर और सचिन की जान पहचान हुई थी। जिसके बाद दोनों की दोस्ती आगे बढ़ती चली गई। सीमा अपने चार बच्चों को लेकर रबूपुरा में सचिन के घर आ गई थी। जिसकी जानकारी पुलिस और जांच एजेंसियों को लगी तो सीमा को गिरफ्तारी कर लिया गया था, लेकिन 2 दिन बाद ही उसको जमानत भी मिल गई थी। उसके बाद से ही वह अपने प्रेमी सचिन के घर रह रही है। जहां उसको देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

ER. SAHIL PATHAN

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!