शहडोल में दुष्कर्म, जावरा में अपहरण के आरोपियों के घरों पर चले बुलडोजर, शहडोल में दुष्कर्म के आरोपी शादाब खान के घर पर चलाया बुलडोजर, पुरानी बस्ती स्थित उसके मकान को पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में तोड़ा गया, सोमवार को जिला प्रशासन की टीम ने चस्पा किया था नोटिस, इसके बाद शादाब की पत्नी और मां ने लगाई थी प्रशासन से गुहार- “अगर मकान तोड़ा गया तो वे लोग बेघर हो जाएंगे”, वहीं रतलाम के जावरा में निकाला अपहरण के आरोपियों का जुलूस, सूदखोरी पर अधिक ब्याज के विवाद में किया था युवक का अपहरण, अपहरण के आरोपी जहीरउद्दीन उर्फ फौजी और फिरोज व अय्यूब उर्फ लाला का पुलिस ने निकाला जुलूस, फिर कोर्ट में पेश कर सभी आरोपियों को भेजा गया जेल, उसके बाद आरोपियों के अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोजर










 
							 
							

Add Comment