दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर गुरुवार को कस्टम विभाग ने बैंकाक से लौटे दो नागरिकों को हिरासत में लिया। इनके पास से राइफल पर सेट करने वाले टेलीस्कोप के 250 टुकड़े बरामद हुए हैं जिसका आयात प्रतिबंधित है।
नई दिल्ली: भारतीय कस्टम विभाग (Custom Department) ने बुधवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर दो भारतीय नागरिकों को हिरासत में लिया है। दोनों नागरिकों के पास से राइफल या गन पर अटैच किए जाने वाले प्रतिबंधित 250 टेलीस्कोप बरामद किए गए हैं। कस्टम विभाग ने उन्हें उस दौरान हिरासत में लिया जब दोनों थाई एयरवेज से बैंकॉक से अपने सामान के साथ आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरे। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है।
क्या है राइफलस्कोप
आपको बता दें कि राइफलस्कोप आयात के लिए एक प्रतिबंधित वस्तु मानी जाती है। इसमें आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई का भी प्रावधान है। राइफलस्कोप एक टेलीस्कोपिक साइट होती है जिसे गन या राइफल के साथ अटैच किया जाता है।
Add Comment