बीकानेर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खान कॉलोनी बीकानेर मे 25 जनवरी, 2023 को वार्षिकोत्सव बड़े उत्साह व धूमधाम से मनाया गया। जिसमे श्रीमान् अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुनील जी बोड़ा यूसीईईआ श्रीमती नाजिमा अज़ीज़, उप प्राचार्य जीशान अली भाटी,पूर्व पार्षद श्री आदर्श शर्मा, रोट्रेक्ट क्लब से श्री घनश्याम रामावत, रोटरी मिड टाउन से गौरव चौधरी, इनरव्हील से श्रीमति अर्चना गुप्ता एवम् समस्त सदस्यगण भामाशाह श्री हेमन्त आसोपा ने शाला मे पधारकर बच्चो का उत्साहवर्धन किया । श्री नईम लोदी (अध्यापक) ने कार्यक्रम का संचालन किया। श्रीमति सुमनलता गहलोत, श्रीमती मंजूलता वर्मा, श्रीमति रागिनी राठौड़ ने कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली। प्रधानाध्यापक श्री मो. साजिद ने सभी भामाशाहों, अधिकारियों व अतिथिगणों एवं बच्चों को उत्कर्ष कार्य के लिए सम्मानित किया। एवं सभी आगुन्तको का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Add Comment