बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में सुदर्शना पूर्व छात्रा समिति की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकारी समिति के सदस्य डॉक्टर प्रभा भार्गव, डॉक्टर विभा बंसल, डॉक्टर सुशील ओझा, डॉक्टर सुषमा बिस्सा तथा अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत में सभी सदस्यों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधिवत शुरुआत की। कार्यकारिणी सलाहकार मंडल सदस्य डॉक्टर नीरू गुप्ता ने समिति द्वारा विगत वर्षों में किए गए तथा नेक निरीक्षण के दौरान किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया तथा उन्होंने नेक चयन टीम द्वारा महाविद्यालय की स्ट्रांग अल्युमिनियम टीम की प्रोत्साहन की बात बताई। साथ ही उन्होंने आज की मीटिंग का एजेंडा भी रखा महासचिव डॉक्टर हिमांशु कांडपाल ने अपनी पिछली बैठक के मिनट बताएं। प्राचार्य डॉक्टर इंदिरा गोस्वामी ने आगांठ काका अभिवादन करते हुए पूर्व छात्र समिति द्वारा आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम के सफल संचालन की जानकारी दी तथा सभी समिति सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु आभार अभिव्यक्त किया तथा सभी का अभिवंदन किया। इसके पश्चात डॉक्टर सुशील ओझा ने यह बताया कि चुकी महाविद्यालय की पूर्व छात्र समिति सहकारिता विभाग की एक रजिस्टर्ड बॉडी है अतः उनके अनुसार रजिस्टर्ड बॉडी तथा सहकारिता विभाग के नियमों विधान पत्र को पढ़कर उसके अनुसार आगे की सभी कार्यवाही करने का सुझाव दिया। तथा उन्होंने बताया सहकारिता विभाग के अधीन रजिस्टर्ड सभी बॉडीज के समस्त डाटा का ऑनलाइन तथा ऑफलाइन संभरण होना चाहिए। सभी सदस्यों का समस्त डिटेल सहकारिता विभाग को ऑनलाइन भेजा जाना सुनिश्चित करें ,इसके पश्चात सहकारिता विभाग इसका क्रॉस वेरिफिकेशन करती है। इन्होंने बताया कि चुनाव निष्पक्ष होने चाहिए। समस्त मीटिंग की सूचना, प्रत्येक 3 माह में मीटिंग करवानी, यह सामूहिक जिम्मेदारी तथा स्वैच्छिक जिम्मेदारी है। सभी कार्य समिति के नीति संगत होने चाहिए ।तथा आजीवन और स्थाई सदस्यों को वोटिंग का अधिकार होना चाहिए। इसके पश्चात डॉक्टर सुषमा बिस्सा ने महाविद्यालय से जुड़े हुए अपने अनुभवों को साझा किया तथा उन्होंने बताया किस प्रकार कम खर्चे में महाविद्यालय की छात्राओं को एडवेंचर कार्य से लाभान्वित किया जा सकता है। इसके पश्चात डॉक्टर विभा ने अपने यादों को साझा करती हुए महाविद्यालय को तथा छात्राओं को यह बताया कि जीवन में सफल होने के लिए आत्म प्रेरणा सबसे जरूरी है जीवन में किसी भी पक्ष में सफलता के लिए आत्मप्रेरणा को उन्होंने मूल मंत्र बताया ।इसके साथ डॉ राधा सोलंकी ने यह सुझाव दिया कि समिति मैं पुरानी कमियों को सुधार कर आगे बढ़ने का आह्वान किया जिसमें सभी के सहयोग को अपेक्षित बताया। कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर प्रभा भार्गव ने अध्यक्ष उद्बोधन दिया, जिसमें उन्होंने सभी का वंदन और धन्यवाद दिया। महाविद्यालय में आकर उन्हें अपार खुशी हुई इसका अभिव्यक्त किया तथा उन्होंने बताया की रजिस्टर्ड बॉडी के रूप में हमारे सभी साक्ष्य तथा तथ्य पूर्ण रूप से संधारित होने चाहिए ।उन्होंने बच्चों को नैतिक प्रशिक्षण तथा अभिभावक जागृति अभियान चलाने का समिति को आग्रह किया।साथ ही उन्होंने बताया कि बच्चों तथा अभिभावकों को नवीन टेक्नोलॉजी के लाभ- दुष्परिणामों से रुबरु करवाना करवाया जाना चाहिए ।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर नूरजहां ने किया कार्यक्रम में डॉक्टर रीना शाहा ने धन्यवाद ज्ञापन किया तथा सभी के सहयोग से आगे बढ़ाने की बात कही।कार्यक्रम में सभी पूर्व छात्र समिति के सदस्य उपस्थित रहे जिसमे डॉक्टर सुरुचि गुप्ता, डॉक्टर लीना शरण, डॉक्टर ललित यादव, डॉक्टर दीप्ति श्रीवास्तव, डॉक्टर रुक्मणी, डॉ नीतू तथा महाविद्यालय में कार्यरत समस्त पूर्व छात्र सदस्य उपस्थित रहे।



Add Comment