NATIONAL NEWS

राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में ” खेल सप्ताह “का उद्घाटन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा जयपुर के आदेश अनुसार 8 से 13 जनवरी तक राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों में खेल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है ।
जिसके तहत आज दिनांक
8 जनवरी 2024 को राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में इस खेल सप्ताह का शुभारंभ किया गया ।
उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर नंदिता सिंघवी, खेल प्रभारी डॉक्टर शशि बीदावत, खेल समिति से जुड़े विभिन्न सदस्य तथा विभिन्न विद्यालयों से खेलकूद प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु आए हुए विभिन्न शारीरिक शिक्षक तथा छात्राएं इस अवसर पर उपस्थित रही ।
प्राचार्य तथा खेलकूद प्रभारी डॉक्टर शशि बीदावत ने बैडमिंटन का मैच खेलकर इन प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया , जिसके पश्चात आज दो मुख्य प्रतियोगिताएं “बैडमिंटन ” तथा ” खो-खो ” का आयोजन किया गया।
बैडमिंटन प्रतियोगिता डॉ सुनीता गहलोत और डॉक्टर हिमांशु कांडपाल के नेतृत्व में आयोजित की गई । इसकी विजेताओं में प्रथम स्थान पर कृतिका दाधीच, द्वितीय स्थान पर हर्षिता राजपूत व तृतीय स्थान पर महक भाटी रही।
खो खो की प्रतियोगिता डॉक्टर नूरजहां और डॉक्टर रीना साहा के नेतृत्व में सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल में आयोजित की गई , जिसमें प्रथम स्थान ” सरोजिनी नायडू ग्रुप “ने प्राप्त किया वहीं “कल्पना चावला ग्रुप” रनर अप टीम के रूप में रही।
प्रतियोगिताओं की समाप्ति पर खेल प्रभारी डॉ शशि बीदावत तथा तथा खेल समिति की सदस्य डॉक्टर संगीता रचयिता व डॉक्टर सीमा ओझा ने सभी विजेता छात्राओं को हार्दिक बधाई दी।
इसके साथ ही खेल में भाग लेने वाली छात्राओं को जलपान भी कराया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!