बीकानेर।राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में आज 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अन्तर्गत शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” (Nothing Like Voting, I Vote For Sure) पर बल देते हुए छात्राओं को मतदान हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राचार्य डॉ. अभिलाषा आल्हा ने समस्त संकाय सदस्यों तथा छात्राओं को मतदान की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम संयोजक डॉ. आभा ओझा एवं सदस्य श्रीमती ज्योति सक्सैना और आशुतोष के मार्गदर्शन में छात्राओं ने अवश्य मतदान का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रो. इन्दिरा गोस्वामी, प्रो. मंजू मीणा, प्रो. धनवन्ती, डॉ. हिमांशु, विनोद कुमारी, संगीता रचियता, सुनिता गहलोत ने भी सहभागिता की। जिला स्तर पर सुपरवाईजर महावीर प्रसाद एव ‘बी.एल.ओ. लक्ष्मण सिंह व हेमंत सिंह ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत कानूनी सत्र का आयोजन भी किया गया जिसमें लीगल ऐड डिफेन्स काउंसल बीकानेर के प्रमुख श्री मनोज सुरोलिया ने छात्राओं को मतदान दिवस के आयोजन से संबंधित गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए मतदान संबंधित अन्य कानूनी पक्षों की भी जानकारी दी। श्री मनोज सुरोलिया ने बताया कि मतदान दिवस का प्रारम्भ वर्ष 2011 से निर्वाचन आयोग के द्वारा योग्य मतदाताओं को जागरूक करने के उदेश्य से किया गया था।
श्री मनोज सुरोलिया एवं उनकी टीम श्रीनाथ रंगा, पुनित बिस्सा, देवाशिष भाटी, तन्वी दम्मानी, ने मतदान व चुनाव की प्रक्रिया की जानकारी, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया तथा आवश्यक ज्ञानवर्धक जानकारी छात्राओं को दी। छात्राओं को सम्बोधित करते हुए श्री मनोज सुरोलिया ने “Justice For All” पर बल देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर के निःशुल्क हेल्प लाईन नम्बर 15100 की भी जानकारी छात्राओं को दी जहां वे शिकायत दर्ज करवा सकती है। न्यायिक जागरूकता के इस सत्र के समापन पर श्री ज्योति सक्सैना ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में श्री आशुतोष एवं वीणा पुरोहित ने छात्राओं के सम्वाद कार्यक्रम में सहभागिता की।
Add Comment