
बीकानेर।मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2025-26 के बिंदु संख्या 30 के अनुसार प्रदेश के छात्र-छात्राओं को विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए राजकीय महाविद्यालयों के पुस्तकालयों-वाचनालयों में अध्ययन सुविधा उपलब्ध करवाए जाने की घोषणा की गई थी। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में भी यह सुविधा प्रारम्भ की गयी है। महाविद्यालय की नियमित छात्राओं के अतिरिक्त स्वयंपाठी छात्राएं भी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगी। प्राचार्य प्रोफेसर नवदीप सिंह बैंस ने बताया कि स्वयंपाठी छात्राएं ₹1000 कोशन मनी जमा करवाकर महाविद्यालय के वाचनालय, न्यूजपेपर्स, मैगजीन्स एवं वाई-फाई की सुविधा का उपयोग कर सकेंगी जो कि पूर्णतः रिफंडेबल राशि रहेगी। प्राचार्य बैंस ने बताया कि इस योजना अंतर्गत प्रथम चरण में 36 कन्या महाविद्यालयों का चयन किया गया है जिनमें यह सुविधा प्रथम चरण में प्रारम्भ की गई है। बीकानेर में महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय भी इस योजना अंतर्गत नामित किया गया।
उक्त योजना हेतु राज्य सरकार द्वारा संबंधित महाविद्यालय में संसाधनों की उपलब्धता हेतु आवश्यक बजट उपलब्ध करवाकर वाचनालय को सुसज्जित करवाया गया है। इस योजना का अधिकाधिक स्वयंपाठी एवं नियमित विद्यार्थी महाविद्यालय समय में उपयोग कर लाभ प्राप्त कर सकती हैं।
Add Comment