
अक्षय कुमार की मां के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी लिखा शोक पत्र, अभिनेता ने पीएम का जताया आभार
Udaipur के खेरवाड़ा से खबर
पुल पार करने के दौरान पैर फिसलने से सोम नदी में बहा युवक, कातर निवासी प्रताप सिंह राजपूत बताया जा रहा युवक, युवक को ढूंढने में जुटे SDRF टीम, बावलवाड़ा पुलिस और स्थानीय ग्रामीण, बावलवाड़ा थाना क्षेत्र के सोम नदी रपट का मामला
Kota: पूरी होगी श्री मथुराधीशजी प्रभु के दर्शनों की मुराद
श्री बड़े मथुरेशजी टेम्पल बोर्ड जुटा तैयारियों में, 15 सितंबर से 100 लोगों को हो सकेंगे संध्या आरती के दर्शन, 19 मार्च 2020 के बाद से बंद हैं श्री मथुराधीशजी महाप्रभु के दर्शन
Kota: 24 ग्राम स्मैक समेत 2 आरोपी गिरफ्तार
शहर की अनंतपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई, विनोद योगी-महेश कुमार चढ़े पुलिस के हत्थे, सुभाषनगर कब्रिस्तान के पास गश्त के दौरान धरे गए दोनों
Jaipur: शातिर ठग आया पुलिस की गिरफ्त में
माणक चौक थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, शातिर ठग सुरेश कुमार को किया गिरफ्तार, फर्जी अधिकारी,राजनेता बनकर देता था ठगी की वारदातों को अंजाम, माणक चौक थाना अधिकारी सुरेंद्र यादव और टीम की कार्रवाई
Barmer: राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रहे क्षेत्र के दौरे पर
बायतू की कई ग्राम पंचायतों में की जनसुनवाई, ग्रामीणों से आह्वान “प्रशासन गांवों के संग अभियान” में बने अधिक से अधिक भागीदार, नामांतरण, रास्ता विवाद, पेंशन सहित कई प्रकरणों का होगा एक ही जगह निस्तारण
भूपेन्द्र भाई पटेल होंगे गुजरात के नए मुख्यमंत्री, भूपेन्द्र भाई पटेल कल लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, शपथग्रहण समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत दिलाएंगे शपथ
Baran: ईंट भट्टों पर मजदूरी करते समय ट्रैक्टर की चपेट में आया युवक
जिला अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम, सदर थाना क्षेत्र के बराना गांव का मामला, लंका कॉलोनी निवासी था 20 वर्षीय मृतक भारत
Rajasthan को मिली कोविड वैक्सीन की जम्बो खेप !
कोरोना वैक्सीनेशन कैम्पेन से जुड़ी आज की बड़ी खबर, केन्द्र से मिली कोविशील्ड की 9,00,000 वैक्सीन डोज, जबकि को-वैक्सीन की मिली 2,00,000 डोज, 1 दिन में 11 लाख डोज मिलने से वैक्सीनेशन अभियान को मिलेगी गति
Jaipur: जूनियर बालिका राष्ट्रीय हैंडबॉल में राजस्थान ने जीता कांस्य
लखनऊ में सम्पन्न हुई चैंपियनशिप, हरियाणा विजेता व आर्यव्रत स्पोर्ट्स अकादमी उप विजेता रही, राजस्थान ने 20 वर्ष बाद जीता जूनियर बालिका में पदक
Gujarat के नए सीएम होंगे भूपेन्द्र भाई पटेल
राजभवन के लिए रवाना हुए भूपेन्द्र भाई पटेल, थोड़ी देर में राज्यपाल आचार्य देवव्रत से करेंगे मुलाकात, सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे भूपेन्द्र भाई पटेल, कल मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते भूपेन्द्र भाई पटेल
Jaipur: RPS हीरालाल का वायरल वीडियो प्रकरण
महिला कॉन्स्टेबल राजेश कुमारी गिरफ्तार, SOG टीम ने राजेश कुमारी को किया गिरफ्तार, कांस्टेबल को 17 सितंबर तक PC रिमाण्ड पर लिया, ADG,ATS-SOG अशोक राठौड़ ने दी जानकारी
Barmer: राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रहे क्षेत्र के दौरे पर
बायतू की कई ग्राम पंचायतों में की जनसुनवाई, ग्रामीणों से आह्वान “प्रशासन गांवों के संग अभियान” में बने अधिक से अधिक भागीदार, नामांतरण, रास्ता विवाद, पेंशन सहित कई प्रकरणों का होगा एक ही जगह निस्तारण
Churu के सरदारशहर के दुलरासर की रोही में गिरी बिजली
बिजली गिरने से एक युवक झुलसा, युवक को लाया गया सरदारशहर चिकित्सालय, घायल युवक की हालत बताई जा रही स्थिर
Sikar Police की बड़ी कार्रवाई
तस्करी कर ले जा रहे 16 ऊंटों को पकड़ा, पालवास चौराहे पर पुलिस ने दी दबिश, पुलिस को मिली थी ऊंटों की तस्करी की गोपनीय सूचना, 3 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाडनू से तस्करी कर फिरोजपुर ले जा रहे थे ऊंट, पुलिस तीनों तस्करों से कर रही पूछताछ
भूपेंद्र भाई पटेल होंगे गुजरात के नए मुख्यमंत्री
घाटलोडिया सीट से विधायक हैं भूपेंद्र भाई पटेल, कल मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते भूपेंद्र पटेल, आज शाम 6 बजे राज्यपाल से मिलेंगे भूपेंद्र पटेल, भूपेंद्र पटेल के साथ कल 15 मंत्री ले सकते शपथ
Jaipur: उदयपुर ग्रामीण के गांव पारा खेत में खेल स्टेडियम का मामला
खेल मंत्री अशोक चांदना के पास पहुंची फाइल, विधायक फूल सिंह मीणा के प्रश्न से जुड़ी है फाइल, विभाग के अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट पेश की
Jaipur: नागौर जिला मुख्यालय पर यूथ हॉस्टल की स्थापना का मामला
खेल मंत्री अशोक चांदना के पास पहुंची फाइल, विधायक नारायण बेनीवाल ने पूछा विधानसभा में प्रश्न, इसी प्रश्न से जुड़ी फाइल पर चांदना ने लगाई मुहर
Jaipur: खेल मंत्री अशोक चांदना के पास पहुंची फाइल
विधायक बलवीर लूथरा के प्रश्न का है मामला, रायसिंहनगर में भी खेलों के विकास के लिये योजना से जुड़ा है प्रश्न, खेल परिषद के अधिकारियों ने प्रश्न का जवाब तैयार किया
Report by sahil pathan












Add Comment