NATIONAL NEWS

राजस्थान अब तक सार समाचार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Jaipur के हसनपुरा से बड़ी खबर


पड़ोसी से विवाद के बाद चली गोली, हसनपुरा इलाके में महिला को गोली मारने की सूचना, गोली मारने वाला शख्स बताया जा रहा पड़ोसी, सूचना के बाद पुलिस जाप्ता मौके के लिए रवाना
Dausa: सियासत में बढ़ा कद..
मंत्री ममता भूपेश को आज पहनाया विजय का ताज, पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से पहनाया गया चांदी का मुकुट, सिकराय क्षेत्र के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने किया भव्य स्वागत, दौसा डाकबंगले में समर्थकों से मिली मंत्री ममता भूपेश
Dausa के सिकराय से खबर
मंत्री ममता भूपेश कल रहेगी क्षेत्र दौरे पर, नवनिर्वाचित प्रधानों के कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में करेंगी शिरकत, सिकंदरा व सिकराय पंचायत समिति के प्रधान कल करेंगे कार्यभार ग्रहण, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री हैं ममता भूपेश
Jaipur के शाहपुरा से खबर
शाहपुरा थाना पुलिस व डीएसटी टीम की कार्रवाई, बायोडीजल के गोदाम पर मारा छापा, करीब 20,000 लीटर बायोडीजल का मिला भंडारण, शाहपुरा के दिल्ली किराया वेद एवं रोड पर की कार्रवाई
Dausa के सिस्टम का सच..
24 घंटे बाद कुएं से निकाला गोवंश को, पार्षद सियाराम सत्तावन की पहल पर जुटा प्रशासन, दो दिन तक नगरपरिषद व प्रशासन करता रहा टालमटोल, 24 घंटे बाद क्रेन की मदद से निकाला गया
Jalore: पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी के पुत्र की राजनीति में एंट्री
मितेश चौधरी की राजनीति में रूचि, पिता की राजनीति को आगे बढ़ाने में रूचि, ऐसे में भाजयुमो जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष की मिली ज़िम्मेदारी
RSS में नई कार्यकारिणी
जयपुर प्रांत में नगर और भाग में नई कार्यकारिणी बनी,लगातार नई जिम्मेदारियों की हो रही घोषणाएं, प्रांत स्तर पर नवीन ऊर्जा का हो रहा संचार, विविध नगरों में नगर कार्यवाह कर रहे घोषणाएं, संघ की शाखाओं में भी स्वयंसेवकों की संख्या बढ़ रही

IAS आलोक तिवारी की नियुक्ति, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निजी सचिव के रूप में नियुक्ति, 2007 बैच के UP कैडर के IAS हैं आलोक तिवारी

Sikar: नीम का थाना कस्बे में ट्रेन से कटने से युवक की मौत
कोतवाली एवं जीआरपी पुलिस पहुंची मौके पर, शव को रखवाया कपिल चिकित्सालय की मोर्चरी में, नारवाडी निवासी नरेश था मृतक, 77 नंबर फाटक के पास की है घटना
Hanumangarh: कार पलटने से महिला और युवक की मौत
टाउन थाना क्षेत्र के मैनावाली के पास हुआ हादसा, सालासर से माथा टेककर पंजाब जा रहा था परिवार, ऊंची पुलिया से पलटी कार, दुर्घटना में एक 4 वर्षीय बच्ची भी हुई घायल, कार सवार महिला विद्या और युवक प्रिंस की मौत
Ajmer के अरांई के मण्डावरिया गांव में हादसा
पंजाब का युवक नहाने के दौरान डूबा तालाब में, सूचना पर अरांई पुलिस व अजमेर से SDRF पहुंची मौके पर, गोताखोरों की मदद से कर रहे पंजाब निवासी राजप्रीत की तलाश
Kota: नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का मामला
पुलिस ने आरोपी चेतन प्रजापत को किया गिरफ्तार, गत 29 अगस्त को पुलिस ने किया था केस दर्ज, एसपी शरद चौधरी के निर्देशन में सुकेत पुलिस ने की कार्रवाई
SriGanganagar के रायसिंहनगर से खबर
युवक की पीट-पीटकर हत्या मामला, पुलिस ने मामले में दो युवकों को किया गिरफ्तार, करीब 8 माह पूर्व सोशल मीडिया पर हुई बहस की रंजिश के चलते की थी हत्या, पुलिस आरोपियों एक और साथी की कर रही तलाश, रायसिंहनगर के गांव 25 PS की घटना
Jaipur के चाकसू में कार ने बाइक को मारी टक्कर
बाइक सवार महिला की मौत, एक अन्य गंभीर घायल, सूचना पर चाकसू SHO हीरालाल सैनी पहुंचे मोके पर, घायल को पहुंचाया अस्पताल, NH-12 पर गरूडवासी मोड़ चौराहे की घटना
Dausa के महवा से खबर
दो बाइकों की भिड़ंत में 4 व्यक्ति घायल, 2 घायल बिना नम्बर की बाइक छोड़कर मौके से हुए फरार, अन्य 2 घायलों को इलाज के लिए CHC में करवाया भर्ती, अलवर जिले के भैरूबास निवासी है दोनों घायल, मंडावर रोड़ पर पीली कोठी के पास की घटना
गृहमंत्री अमित शाह कल जाएंगे गुजरात
नए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल के शपथग्रहण समारोह में होंगे शामिल, कल गांधीनगर में दोपहर में आयोजित होगा शपथग्रहण कार्यक्रम, भूपेन्द्र भाई पटेल कल लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
Hanumangarh: कार पलटने से महिला और युवक की मौत
टाउन थाना क्षेत्र के मैनावाली के पास हुआ हादसा, सालासर से माथा टेककर पंजाब जा रहा था परिवार, ऊंची पुलिया से पलटी कार, दुर्घटना में एक 4 वर्षीय बच्ची भी हुई घायल, कार सवार महिला विद्या और युवक प्रिंस की मौत
Ajmer के अरांई के मण्डावरिया गांव में हादसा
पंजाब का युवक नहाने के दौरान डूबा तालाब में, सूचना पर अरांई पुलिस व अजमेर से SDRF पहुंची मौके पर, गोताखोरों की मदद से कर रहे पंजाब निवासी राजप्रीत की तलाश
Kota: नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का मामला
पुलिस ने आरोपी चेतन प्रजापत को किया गिरफ्तार, गत 29 अगस्त को पुलिस ने किया था केस दर्ज, एसपी शरद चौधरी के निर्देशन में सुकेत पुलिस ने की कार्रवाई
Jaipur: शातिर ठग आया पुलिस की गिरफ्त में
माणक चौक थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, शातिर ठग सुरेश कुमार को किया गिरफ्तार, फर्जी अधिकारी,राजनेता बनकर देता था ठगी की वारदातों को अंजाम, माणक चौक थाना अधिकारी सुरेंद्र यादव और टीम की कार्रवाई
Report by sahil pathan

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!