SriGangaNagar: आदर्श कॉलोनी के पास मृत अवस्था में मिला युवक
युवक की जेब में पड़े कागजात से हुई शिनाख्त, पंजाब के फाजिल्का जिले का रहने वाला था मृतक, मृतक के पास मिले आधा दर्जन खाली इंजेक्शन, सादुलशहर पुलिस पहुंची मौके पर
Jaipur चौमूं में अनियंत्रित होकर दूध से भरा टैंकर पलटा
बड़ा हादसा होने से टला, टैंकर चालक मोहनलाल यादव बताया जा रहा है सुरक्षित, गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के किशनपुरा पेट्रोल पंप के पास की घटना, फुलेरा से रींगस की ओर जा रहा था दूध टैंकर
Dholpur: पंचायत चुनाव से पहले पूर्व प्रधान ने थामा बीजेपी का हाथ
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माने जाते हैं पूर्व प्रधान लाखन सिंह खिडौरा, अपने दर्जनों समर्थकों के साथ थामा भाजपा का दामन, प्रभारी जवाहर सिंह बेड़म और जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार ने दिलाई सदस्यता
Jaipur: पुलिस ने 3 वाहन चोर को किया गिरफ्तार
वाहन चोरों से पुलिस ने 3 दुपहिया वाहन भी किए बरामद, नशे के आदत के चलते करते थे वाहन चोरी, आरोपियों पर पहले से दर्ज है 4 मुकदमें, विद्याधर नगर पुलिस ने की कार्रवाई
पिंडवाड़ा: मालेरा टोल मैनेजर सहित 8 से 10 लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज
सिरोही रोड निवासी दिनेश कुमार रावल ने करवाया मामला दर्ज, पिंडवाड़ा थाने में हुआ मामला दर्ज, उप निरीक्षक अजीत सिंह को सौंपी गई जांच
Bharatpur: विधायक जोगिंदर अवाना की सियासी चुटकी
कहा-‘आपने देखा होगा अखबारों में जो घटनाक्रम चल रहा है’, एक कार्यक्रम में लेट होने पर बोले विधायक अवाना, ‘चार हाथी दिल्ली कूच कर गए क्योंकि बड़ा जानवर है, आपको पता है संभालने में बड़ी दिक्कत होती है’
SriGangaNagar: आदर्श कॉलोनी के पास मृत अवस्था में मिला युवक
युवक की जेब में पड़े कागजात से हुई शिनाख्त, पंजाब के फाजिल्का जिले का रहने वाला था मृतक, मृतक के पास मिले आधा दर्जन खाली इंजेक्शन, सादुलशहर पुलिस पहुंची मौके पर
Churu: बिजली गिरने से दो लोगों की मौत
रतनगढ़ तहसील के गांव पड़िहारा में हुआ हादसा, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, शव को रखवाया अस्पताल की मोर्चरी में
Jaipur चौमूं में अनियंत्रित होकर दूध से भरा टैंकर पलटा
बड़ा हादसा होने से टला, टैंकर चालक मोहनलाल यादव बताया जा रहा है सुरक्षित, गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के किशनपुरा पेट्रोल पंप के पास की घटना, फुलेरा से रींगस की ओर जा रहा था दूध टैंकर
Jaipur: रेलवे प्रशासन ने 2 ट्रेनों में बढ़ाए कोच
जयपुर-हैदराबाद में 5 अक्टूबर से 2 नवंबर तक बढ़ेगा 1 थर्ड एसी कोच, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस में 2 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक बढ़ोतरी, ट्रेन में 1 थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी कोच बढ़ेगा
Jalore रानीवाड़ा SDM के नाम से बनाई फेक फेसबुक ID
फेक ID से अलग अलग लोगों से मांग रहा पैसे, रानीवाड़ा SDM प्रकाशचंद्र अग्रवाल के नाम से मैसेंजर से मांग रहा पैसे, SDM प्रकाशचंद्र अग्रवाल ने पुलिस थाने में दी रिपोर्ट, रानीवाड़ा पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
Ajmer में ACB ने की कार्रवाई
कनिष्ठ लिपिक को किया गिरफ्तार, अमानत में खयानत मामले में कार्रवाई, आरोपी सुदेश वर्मा को किया गिरफ्तार, किंग एडवर्ड मेमोरियल रेस्ट हाउस में था तैनात
मुख्यमंत्री चन्नी-सिद्धू मुलाकात की इनसाइड स्टोरी
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, सिद्धू की मांगों को मान सकते चन्नी, चन्नी ने सिद्धू से इस्तीफा वापस लेने की अपील की परिवहन विभाग की मीटिंग में लंबे समय बाद नजर आए परिवहन राज्यमंत्री
परिवहन राज्यमंत्री हैं अशोक चांदना, लेकिन परिवहन विभाग से जुड़े कार्यक्रमों में नहीं दिखती उनकी मौज़ूदगी, आज रोड सेफ्टी काउंसिल की बैठक में नजर आए चांदना
सचिवालय सेवा के 2 स्टेनो का तबादला, डीओपी ने जारी किया आदेश
Amer: फर्जी पुलिस बनकर अपहरण के मामले का खुलासा
बीटेक छात्र समेत 4 लोग गिरफ्तार, दोस्त के पैसे निकलवाने के लिए रची थी साज़िश, आरोपियों ने पीड़ित से ठगे थे 40 हज़ार रुपए, चंदवाजी थाना पुलिस ने की कार्रवाई
Jalore: पुलिस महकमे में फेरबदल
7 सहायक उप निरीक्षक के तबादले, 11 हैड कांस्टेबल के भी तबादले, एसपी श्यामसिंह ने आदेश किये जारी
ACB सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर
IAS नीरज के पवन को आज बुलाया था पूछताछ के लिए, नीरज के पवन से ACB ने पूछे कई सवालों के जवाब, RSLDC घूसखोरी प्रकरण में आरोपी हैं नीरज के पवन
Jaipur: चांदपोल गेट के ऊपर आग लगने का मामला
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर बुझाई आग, कचरे के ढेर में लगी थी आग, आग में फंस गए थे तीन भिखारी, तीनों को उतारा गया सकुशल नीचे, सिविल डिफेंस की टीम भी पहुंची थी मौके पर
राजाराम गुर्जर को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत
राजाराम गुर्जर की हाई कोर्ट ने जमानत याचिका की मंजूर, जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी की अदालत ने आज जमानत याचिका की मंजूर, जयपुर नगर निगम में 20 करोड़ रुपए की घूस मांगने से जुड़ा प्रकरण
REPORT BY SAHIL PATHAN
Add Comment